बोल्ड फोटोज की वजह से युवाओं के बीच पॉपुलर एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
शमा सिकंदर (Shama Sikander) का जन्म 4 अगस्त, 1981 में हुआ. साल 1998 में शमा ने फिल्म 'प्रेम अगन' से बॉलीवुड में कदम रखा था जिसके बाद उन्होंने मन, अंश द डेडली पार्ट जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन कामयाबी उनके हाथ नहीं लगी.
फिल्मों में सफलता नहीं मिलने के बाद शमा ने छोटे पर्दे की और रुख किया और साल 2003 में टीवी सीरियल ये मेरी लाइफ है में काम किया. इस सीरियल से शमा को घर-घर में पहचाना जाने लगा. शमा ने इसके बाद कई सीरियल मे काम किया.
अपनी सादगी और सहजता ने शमा ने जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाई और साल 2008 में एक बार फिर फिल्मों की ओर रुख किया. शमा ने फिल्म धूम धड़ाका से वापसी की लेकिन फिर उन्हें सफलता नहीं मिली और एक बार फिर से शमा टेलीविजन की ओर लौट आईं.
टीवी सीरियल बालवीर में उन्होंने भली परी का किरदार निभाया और इसके बाद टीवी और सिनेमा दोनों से दूरी बना ली. इसके बाद लंबे समय बाद शमा सोशल मीडिया पर एक्टिव हुईं, जहां उनका बिलकुल बदला हुआ रूप देखने को मिला. सीधी सी दिखने वाली शमा बेहद बोल्ड व ग्लैमरस दिखने लगी और उन्हें बिकिनी क्वीन के नाम से भी जाना जाने लगा.
शमा का बदला हुआ रूप देख काफी ट्रोल किया गया और लोगों ने उन पर प्लास्टिक सर्जरी का आरोप लगाया जिसे एक इंटरव्यू में शमा ने खारिज कर दिया. वहीं साल 2019 में शमा फिल्म बाइपास में नजर आ चुकी हैं.