साउथ फिल्मों के सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. पवन का जन्म 2 सितंबर, 1971 में आंध्र प्रदेश में हुआ था. इन दिनों फिल्मों से ज्यादा पवन अपनी राजनीति पार्टी पर ध्यान दे रहे हैं.
बहुत कम ही लोग जानते हैं कि साउथ फिल्मों के सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) का असली नाम कोनिडेला कल्याण है. पवन कल्याण आज अपना 49वां बर्थडे मना रहे हैं.
पवन कल्याण (Pawan Kalyan) एक बेहतर एक्टर तो हैं ही इसके साथ ही वह एक डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रिनराइटर भी हैं. इसके अलावा वह राजनीति से भी जुड़े हुए हैं.
पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में आई तेलुगु फिल्म अक्कड़ अब्बा इकाई अम्मी से की थी.
फिल्म थोली प्रेमा से पवन (Pawan Kalyan) को जबरदस्त सफलता मिली और इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
पवन (Pawan Kalyan) ने तीन शादियां की, पहली शादी 1997 में नंदिनी से की जिनसे 2007 में अलग हो गए. उसके बाद दुसरी शादी 2008 में रेणु देसाई से की जो की 2012 तक चली और तीसरी शादी उन्होंने 2013 में एना लेजहनेवा से की है.
साल 2014 में पवन (Pawan Kalyan) ने एक राजनीति पार्टी की स्थापना की है जिसका नाम जाना सेना रखा गया है.