क्या झूठ और फरेब से भरे रिश्ते ने ली सुशांत की जान!

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई फ्लैट पर फांसी लगा ली थी. लेकिन सुशांत ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसके पीछे की कहानी हर कोई जानना चाहता है. सुशांत के पिता के.के.सिंह को उनकी गर्लफ्रेड रिया चक्रवर्ती पर संदेह है. आइए जानते हैं  सुशांत के पिता को क्यों है रिया पर शक. 

1 /18

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई फ्लैट पर फांसी लगा ली थी. इसके पीछे की कहानी हर कोई जानना चाहता है. सुशांत के पिता के.के.सिंह को रिया चक्रवर्ती पर संदेह है. 

2 /18

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनकी मौत के डेढ़ महीने बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. सुशांत के पिता का आरोप है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के पैसों के लालच में उनकी जिंदगी से खिलवाड़ किया. 

3 /18

सुशांत के पिता केके सिंह को रिया चक्रवर्ती के परिवार पर भी शक है. इसीलिए उन्होंने अपनी एफआईआर में रिया के परिवार के लोगों शोविक चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती और इंद्रजीत चक्रवर्ती के विरुद्ध भी शिकायत दर्ज कराई है.

4 /18

सुशांत के पिता ने अपनी एफआईआर में लिखवाया है कि स्टारडम कि तरफ बढ़ रहे सुशांत के पैसे हथियाने के लिए रिया चक्रवर्ती के घरवालों ने उसको सुशांत के पास प्लांट किया था. 

5 /18

सुशांत के पिता का कहना है कि रिया ने सुशांत का फायदा उठाया. जब उसे लगा कि सुशांत के पास पैसे कम हो रहे हैं तो उसने सुशांत को छोड़ दिया. 

6 /18

सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. जिसमें कहा गया है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के पैसे और क्रेडिट कार्ड भी ले लिए थे.

7 /18

 सुशांत के पिता का आरोप है कि रिया चक्रवर्ती जब घर छोड़ के जाने लगी तो घर से सारा कैश पैसा, सारा सामान, ज्यूलरी, लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड और उनके पिन नबंर अपने साथ ले गई और साथ ही सुशांत के जरूरी डॉक्युमेंट्स और उसके इलाज के पेपर्स भी अपने साथ ले गई.

8 /18

'सुशांत की मौत से हफ्ते भर पहले यानी 8 जून तक रिया चक्रवर्ती सुशांत के साथ ही रहती थी. लेकिन बाद में उसने सुशांत का साथ छोड़ दिया था. 

9 /18

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह का आरोप है कि रिया चक्रवर्ती उनके बेटे को धमकाती भी थी कि वह उन्हें केस में फंसा देगी और दुनिया के सामने पागल साबित कर देगी. 

10 /18

मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में रिया चक्रवर्ती से गुरुवार यानी 18 जून को सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक पूछताछ की थी.

11 /18

रिया के बताई हुई बातों का मर्डर मिस्ट्री से कोई तालमेल नहीं निकला था. रिया  ये मुंबई पुलिस के सामने यह भी शक जाहिर किया था कि सुशांत का बांद्रा वाला फ्लैट भूतिया है. 

12 /18

रिया ने पुलिस को बयान दिया है कि जब हम वहां होते थे तो मुझे अजीब सा एहसास होता था. सुशांत भी इसकी वजह से परेशान रहता था.

13 /18

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के कई करीबियों के बीच सुशांत के डिप्रेशन के बारे में अफवाहें फैलाई थीं. उसने एक फिल्म डायरेक्टर रुमी जाफरी को भी रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के डिप्रेशन के बारे में बताया था.

14 /18

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में उनके पिता केके सिंह की एफआईआर से पहले बिहार के एक कोर्ट में याचिका दायर की गई. इस याचिका में सुशांत गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को आरोपी बनाया गया है. 

15 /18

रिया चक्रवर्ती एक साल पहले ही सुशांत की लाइफ में आई थीं. इसके पहले सुशांत के जीवन में कोई समस्या नहीं थी. सुशांत के कथित डिप्रेशन के बारे में भी चर्चा तभी शुरु हुई. 

16 /18

 मुंबई के एक प्रॉपर्टी डीलर सनी ने दावा किया है कि सुशांत और रिया जल्दी ही शादी करने वाले थे. दोनों एक साथ रहने के लिए घर देख रहे थे. सनी के खुलासे के मुताबिक रिया उसकी पुरानी क्लाइंट थी

17 /18

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पहले रिया चक्रवर्ती खुद को सुशांत का सिर्फ अच्छा दोस्त बताती थीं. उन्होंने पहले कभी शादी की प्लानिंग के बारे में बात नहीं की.

18 /18

रिया और महेश भट्ट के रिश्ते पर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं.