Tokyo Olympic की रंगारंग शुरुआत, देखिए मनमोहक PHOTOS

जापान में टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत हुई. ओपनिंग सेरेमनी में भारत के 18 एथलीट भी शामिल हुए. पीएम मोदी ने भी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया.

 

1 /5

टोक्या में ओपनिंग सेरेमनी के साथ ओलंपिक गेम्स की शुरूआत हो गई है. एक साल के लंबे इंतजार के बाद नेशनल स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी हुई. कोरोना संकट को देखते हुए सभी देशों ने अपने छोटे-छोटे दल ओपनिंग सेरेमनी में भेजे.

2 /5

भारत की तरफ से 18 खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया. भारतीय दल की अगुआई हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और बॉक्सर मेरी कॉम कर रही थीं. भारत ने इस बार अपना सबसे बड़ा दल भेजा है, जिसमें 127 खिलाड़ी शामिल हैं.  

3 /5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलिविजन पर ओपनिंग सेरेमनी देखी और ताली बजाकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. पीएम मोदी ने तस्वीरें ट्वीट कर लिखा- टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का भव्य एंट्री एक गर्व का क्षण था!

4 /5

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से 32वें ओलिंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह को देखा और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

5 /5

वैसे ओलंपिक्स का आयोजन हर साल 4 साल में होता है, लेकिन कोरोना की वजह से टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया था. 17 दिनों तक चलने वाले टोक्यो ओलंपिक में 33 अलग-अलग खेलों के 339 इवेंट्स होंगे. जिसमें भारत के 127 खिलाड़ी हिस्से लेंगे. 84 मेडल इवेंट्स में भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.