डॉक्टर से अभिनेत्री बनीं साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी

टॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल साई पल्लवी पेशे से एक डॉक्टर भी हैं. साई काफी खूबसूरत हैं और उन्हें ज्यादा मेकअप भी नहीं पसंद, साई को नैचुरल दिखना ही पसंद है.

1 /14

साई पल्लवी को साउथ फिल्मों में आए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन साई ने अपनी अलग फैन फॉलोइंग बना ली है.

2 /14

साई पल्लवी को अपनी पहली ही फिल्म से बड़ी सफलता हाथ लगी थी लेकिन साई ने इसके बावजूद अपनी मेडिकल की पढ़ाई नहीं छोड़ी और डॉक्टर बनने का सपना भी पूरा किया.

3 /14

साई पल्लवी एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जो ऑफ कैमरा ही नहीं ऑन कैमरा भी बिना मेकअप के शूट करने में सहज रहती हैं.

4 /14

साई पल्लवी के द्वारा फिल्म फिदा में निभाया जाने वाला किरदार आजतक याद किया जाता है.

5 /14

साई पल्लवी साउथ की टॉप एक्ट्रेस हैं.

6 /14

साईं पल्लवी को ज्यादातर फिल्मों में नैचुरल लुक में देखा जाता है.

7 /14

साई पल्लवी ने फिल्म में डेब्यू तब किया जब वो मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं.

8 /14

पेशे से साई एक डॉक्टर हैं. 

9 /14

साईं ने 2 करोड़ का एड मना कर के खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

10 /14

 साई ने फेयरनेस क्रीम का 2 करोड़ का विज्ञापन करने से इंकार कर दिया था.  

11 /14

साई फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन नहीं करने की वजह बताई कि वो भारतीय हैं और उनका रंग सही है.  साई का मानना है कि इस तरह के विज्ञापन लोगों को खासकर महिलाओं को गलत संदेश देते हैं. इसलिए वो ऐसे किसी भी कैंपेन का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं हैं.

12 /14

साल 2014 में जब साई TSMU में पढ़ाई कर रही थी,तब निर्देशक अल्फोंज पुथरिन ने साई पल्लवी को फिल्म 'प्रेमम' में 'मलार' की भूमिका के लिए ऑफर दिया.

13 /14

फिल्म के लिए साई को साउथ का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला.

14 /14

साई ने अपनी फिल्म 'फिदा' से दर्शकों का दिल जीत लिया था और उन्हें एक पहचान मिली.