दिव्या खोसला कुमार ने अल्बम सांग के जरिए एक्टिंग में फिर से शादी के बाद डेब्यू किया और जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ फिल्म सत्यमेव जयते 2 में नजर आने वाली हैं. दिव्या एक्ट्रेस तो हैं ही Tseries के मालिक भूषण कुमार की पत्नी होने के नाते टीसीरीज का भी काम देखती हैं. और निर्माता-निर्देशक के रूप में भी काम कर रही हैं.
दिव्या खोसला कुमार ने अल्बम सांग के जरिए एक्टिंग में फिर से शादी के बाद डेब्यू किया और जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ फिल्म सत्यमेव जयते 2 में नजर आने वाली हैं.
दिव्या एक्ट्रेस तो हैं ही T-series के मालिक भूषण कुमार की पत्नी होने के नाते टीसीरीज का भी काम देखती हैं. और निर्माता-निर्देशक के रूप में भी काम कर रही हैं.
दिव्या हालही में अल्बम सांग बेशर्म बेवफा में नजर आई थीं.
दिव्या एक बच्चे की मां है लेकिन उन्हें देखकर ऐसा बिलकुल नहीं लगता.
दिव्या को पहली ही फिल्म में देखकर भूषण कुमार को उनसे प्यार हो गया था. और दिव्या और भूषण कुमार ने शादी कर ली.