नई दिल्ली: Places To Visit In Uttar Pradesh: उत्तरप्रदेश जनसंख्या के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य है. यह राज्य अपनी सांस्कृतिक विरासत, गौरवशाली इतिहास और खान-पान समेत कई अनूठी परंपराओं के लिए काफी जाना जाता है. आगरा के किले से लेकर वाराणसी के घाट हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है. यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में हर साल लोग घूमने के लिए जरूर आते हैं. अगर आप भी इस साल उत्तर प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ताजमहल के अलावा इन 5 जगहों को देखना बिल्कुल न भूलें.
वाराणसी देश के सबसे पवित्र नगरों में से एक है. इसे बनारस और काशी के नाम से भी जाना जाता है. यह नगर गंगा के तट पर स्थित है. वाराणसी में आप काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ के बौद्ध स्थल और यहां की गंगा आरती का आनंद ले सकते हैं.
अपने प्रकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर चित्रकूट भी उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां पर मौजूद कामधेनु गुफा, गुप्त गोदावरी और जानकी कुंड भी पर्यटकों को काफी ज्यादा आकर्षित करते हैं.
प्रयागराज को देश के सबसे पुराने और पवित्र स्थलों में से एक माना जाता है. यहां पर आप खुसरो बाग और अनंत नारायण मंदिर जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं. बता दें कि प्रयागराज में हर 12 वर्ष में कुंभ का मेला लगता है.
नवाबों का शहर लखनऊ अपनी तहजीब, बढ़िया खान-पान और नायाब संस्कृति के लिए मशहूर है. यहां पर बड़ा इमामबाड़ा, हजरतगंज बाजार, अंबेडकर मेमोरियल पार्क, जामा मस्जिद और रूमी दरवाजा बेहद पंसद किए जाने वाले पर्यटन स्थल है.
कृष्ण भक्तों के लिए वृंदावन सबसे पवित्र तीर्थ स्थानों में से एक माना जाता है. यमुना के तट पर स्थित बसे इस शहर में श्री कृष्ण ने अपना बचपन बिताया था. वृंदावन में आप प्रेम मंदिर, राधा रमन मंदिर, और निधिवन समेत इस्कॉन मंदिर के दर्शन करने जा सकते हैं.