नीतू कपूर आज अपना 62वां जन्मदिन मना रही हैं. जिस मौके पर बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा ने एक डिनर का आयोजन किया. नीतू ने फिल्मी करियर काफी छोटा था लेकिन उतनी ही दिलचस्प उनकी और चिंटू की लव स्टोरी है.
नीतू कपूर पहली बार ऋषि कपूर से फिल्म जहरीला पत्थर की शूटिंग पर मिले.
शूटिंग के दौरान ऋषि और नीतू बहुत अच्छे दोस्त बन गए और ऋषि नीतू से अपनी गर्लफ्रेंड से जुड़ी बातें भी शेयर करने लगे. यहां तक कि नीतू ऋषि को गर्लफ्रेंड को टेलीग्राम लिखने में भी मदद करती थी.
दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और एक बार ऋषि जब विदेश गए तब उन्हें एहसास हुआ कि नीतू ही उनके लिए परफेक्ट है जिसके बाद उन्होंने नीतू के नाम टेलीग्राम लिखा.
पर ऋषि कपूर शादी नहीं करना चाहते थे जिसका नीतू ने भी साथ लिया. लेकिन एक बार जब ऋषि नीतू के साथ दिल्ली किसी फैमिली समारोह में गए तो वहां उनकी बहन ने दोनों की सगाई करवा दी.
ऋषि कपूर के पास नीतू को पहनाने के लिए अंगूठी नहीं थी तो उन्होंने अपनी बहन की अंगूठी नीतू को पहना दी और नीतू ने भी झूठा कहीं के डायरेक्टर की अंगूठी ऋषि को पहना दी.
जिसके बाद 22 जनवरी, 1980 को दोनों ने शादी कर ली, उस समय नीतू महज 21 साल की थी. दोनों के दो बच्चे रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर हैं.