Vinesh Phogat Silver Medal: विनेश फोगाट का इंतजार फिर बढ़ा, सिल्वर मेडल पर अब इस दिन आ सकता है फैसला!

Vinesh Phogat Silver Medal: पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के फाइनल मुकाबले में विनेश फोगाट को नहीं खेलने दिया गया था. उन्हें अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया था. जल्द ही CAS इस पर फैसला सुना सकता है कि विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं. 

Vinesh Phogat Silver Medal: 13 अगस्त को रात 9:30 बजे विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल को लेकर फैसला आना था, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस इंतजार के और लंबा होने का दवा किया जा रहा है. विनेश फोगाट का इंतजार एक दिन और बढ़ सकता है.

1 /5

पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट के लिए सिल्वर मेडल की मांग की जा रही है. ये मांग अंतरराष्ट्रीय खेल पंचाट (CAS) तक पहुंचाई गई है. पहले कहा जा रहा था कि CAS का फैसला 13 अगस्त को आ सकता है.  

2 /5

लेकिन अब फैसले की घड़ी और आगे टल सकती है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो विनेश फोगाट के सिल्वर मंडला का फैसला कोर्ट 14 अगस्त को सुना सकता है. इसका मतलब एक दिन का इंतजार और बढ़ सकता है. देश के करोड़ों लोगों को CAS के फैसले का इंतजार है.

3 /5

विनेश फोगाट ने खेल पंचाट से मांग की है कि उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाए, क्योंकि उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की पहलवान यूसनेलिस गुजमैन को हराया था. इसके बाद फाइनल मुकाबले में विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया, इसलिए उन्हें अयोग्य करार दिया थ. लेकिन सेमीफाइनल तक उनका वजन ठीक था, वे योग्य थीं.

4 /5

इस मामले पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने भी बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि वजन को ठीक रखने की जिम्मेदारी खिलाड़ी और उसके कोच की होती है. ये जिम्मेदारी भारतीय ओलंपिक संघ के मुख्य मेडिकल ऑफिसर दिनशा पारदीवाला या उनकी टीम की नहीं है.

5 /5

बता दें कि विनेश फोगाट का अंतरराष्ट्रीय खेल पंचाट में वकील हरीश साल्वे ने पक्ष रखा है. साल्वे भारत के हाईप्रोफाइल वकीलों में से एक हैं. उन्होंने कई बड़े उद्योगपति घरानों के मुकदमे लड़े हैं. भारत की ओर से कुलभूषण जाधव का मुकदमा भी हरीश साल्वे ने ही लड़ा था.