ट्रंप की ये खूबसूरत सहयोगी भारत की कट्टर समर्थक हैं

केली मैक्नेनी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सहयोगी है लेकिन इन दिनों यह काफी चर्चाओं में है क्योंकि इन्हें भारत का कट्टर समर्थक बताया जा रहा है.

 

1 /21

केली मैक्नेनी के भारत समर्थक तेवरों को पूरी दुनिया ने देखा. चीन के खिलाफ केली ने आग उगली

2 /21

केली मैक्नेनी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राजनीतिक सलाहकार व सहयोगी है. इन दिनो केली अपने बयानों को लेकर काफी चर्चाओं में है.

3 /21

केली मैक्नेनी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पूरा भरोसा हासिल है. केली ने पिछले दिनों भारत चीन तनाव के बीच अपने शब्दों में ट्रंप के विचार पूरी दुनिया के सामने रखे. 

4 /21

हालही में केली ने बयान जारी किया था कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र में भारत समेत अन्य देशों के प्रति चीन का आक्रामक रवैया चीन कम्युनिस्ट पार्टी वाली सरकार का असली चेहरा है.

5 /21

केली मैक्नेनी ने कहा कि चीन भारत के विरुद्ध जिस तरह लगातार आक्रामक है, वह अस्वीकार्य है और उसे अपनी इस नीति पर फिर से विचार करने की जरूरत है. 

6 /21

केली लगातार भारत और चीन सीमा विवाद व अन्य मामलों पर अमेरिका के तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर रही हैं.

7 /21

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केली मैक्नेनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उल्लेख करते हुए जारी किए अमेरिकी बयान में कहा कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के जारी सीमा-विवाद और तनाव पर अमेरिका की बराबर नजर है.  

8 /21

केली भारत को अपना खुलकर समर्थन दे रही है जिस वजह से उन्हें भारत का कट्टर समर्थक बताया जा रहा है.

9 /21

केली मैक्नेनी पहले राष्ट्रपति ट्रंप की समर्थक नहीं थीं. लेकिन बाद में उन्होंने साल 2016 में रिपब्लिकन पार्टी का प्रचार करते हुए वह ट्रंप की समर्थक बन गईं.   

10 /21

ह्वाईट हाउस में केली मैक्नेनी की नियुक्ति अभी थोड़े ही समय पहले हुई है. केली को अप्रैल 2020 में ह्वाइट हाउस का प्रेस सेक्रेटरी बनाया गया है.   

11 /21

केली मैक्नेनी की उम्र महज 32 साल है. इतनी कम उम्र में ही उन्हें ह्वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जैसी अहम जिम्मेदारी के पद पर रखा गया है.   

12 /21

केली मैक्नेनी अमेरिका की 31वीं प्रेस सेक्रेटरी हैं.   

13 /21

केली मैक्नेनी अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत की रहने वाली हैं. वह रिपब्लिकन पार्टी की सदस्य हैं.   

14 /21

केली मैक्नेनी ने जॉर्जटाउन और हॉर्वर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है.   

15 /21

केली मैक्नेनी जब विद्यार्थी थीं. तभी वह रिपब्लिकन पार्टी से जुड़ गई थीं. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के विरोध में कैंपेन भी चलाया था.   

16 /21

केली मैक्नेनी मूल रुप से टीवी जर्नलिस्ट हैं. उन्होंने अमेरिका के प्रमुख न्यूज चैनलों में काम किया है.   

17 /21

केली मैक्नेनी ने अपने टीवी पत्रकारिता करियर की शुरुआत फॉक्स न्यूज से की. बाद में वह सीएनएन में न्यूज एंकर के रुप में काम करने लगीं.   

18 /21

केली मैक्नेनी अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक दफ्तर और निवास ह्वाइट हाउस के साथ साथ अपना घर भी अच्छी तरह संभालती हैं. उनकी शादी साल 2017 में हुई.

19 /21

केली मैक्नेनी के पति का नाम सीन गिल्मार्टिन(Sean Gilmartin) है.   

20 /21

केली हाल ही में मां भी बनी हैं. उनकी एक प्यारी सी बेटी है.   

21 /21

केली अपनी नन्ही बेटी को ह्वाइट हाउस भी लेकर जा चुकी हैं.