कौन कहता है कि सुंदरता सिर्फ फिल्मों व फैशन से जुड़ी महिलाओं में ही पाई जाती है. दिन-रात अपने जान पर खेल कर देश की सेवा करने वाली ये महिलाएं किसी भी अदाकारा या मॉडल से कम सुंदर नहीं हैं और ना ही कम ग्लैमरस हैं.
2016 की गिनती के अनुसार इजरायल की आबादी तकरीबन 86 लाख के करीब है. इजरायल की वेबसाइट jewishvirtuallibrary.org के मुताबिक देश में सोल्जर्स की संख्या 31 लाख है.
जिसमें पुरुषों की संख्या 1,554,186 और महिला सैनिकों की संख्या 1,514,063 है.
महिलाओं को आर्मी में भर्ती करने का सिलसिला 1948 में (अरब कंट्रीज-इजरायल युद्ध) शुरू हुआ.
पुरुषों की संख्या कम होने की वजह से करीब 20 हजार महिलाओं को आर्मी में भर्ती किया गया
जंग में इजरायल अकेला था और दूसरी तरफ जॉर्डन, लेबनान, इजिप्त, सीरिया और यमन और सऊदी अरब जैसे देश थे. महिलाओं ने भी ऐसी हिम्मत दिखाई दी कि इजरायल का लोहा पूरी दुनिया ने मान लिया और जंग के बाद सेे हीद सेना में महिलाओं की संख्या बढ़ती चली गई.
जरूरी नहीं है कि भगवान ने खूबसूरत चेहरा दिया है तो उसे बस ग्लैमर के लिए या सुंदरता दिखाने के लिए ही इसका इस्तेमाल किया जाए. इस धारणा को इन महिलाओं ने गलत साबित किया है.
बेहद खूबसूरत होने के बाद भी ग्लैमरस दुनिया की जगह इन महिलाओं ने देश की रक्षा में जुटी हुई हैं.
अगर कोई भी व्यक्ति इन्हें बिना यूनिफॉर्म के देखें तो शायद ही बता पाएगा कि ये महिलाएं आर्मी ऑफिसर हैं.
देश की सेवा के साथ ही यह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
इनमें से कुछ ऑफिसर के तो बड़ी फैन फॉलोइंग भी है.
दिन रात खतरों का सामना करने वाली ये महिलाएं काफी फिट और मजबूत इरादों से भरी हुई हैं.
पुरुषों के साथ कंंधे से कंधा मिलाकर यह अपने देश के विरोधियों का सामना करती रहती हैं.
आज हम दुनियाभर की खूबसूरत महिलाओं के बारे में जिक्र करेंगे जो अपने-्अपने देेश की सेवा में लगी हुई हैं.
यह अमेरिका की एयर फोर्स सोल्जर हैं जो किसी भी मॉडल से कम नहीं लगती.
इजराइल में पुलिस सेवा में लगी हुई यह महिला अपने यूनिर्फाम में भी किसी से सुंदरता मेें कम नहीं लग रही हैं.
ये महिलाएं दिन-रात अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सेवा करती रहती है.
फिटनेस में ही नहीं बल्कि ग्लैमर में भी यह किसी भी अदाकारा को टक्कर दे सकती हैं.
ये महिलाएं खूबसूरत दिखने के साथ-साथ दुश्मनों को कड़ी टक्कर भी देती हैं.
ग्लैमरस दिखने वाली ये ऑफिसर जंग में दुश्मनों के छक्के छुड़ा देती हैैं.
अगर कोई इन सोल्जर की तस्वीरें देख तो पहचानना मुश्किल है कि यह कोई मॉडल है या एक सोल्जर.