ब्रेजा और नेक्सन सहित सितंबर में खूब बिकीं ये 5 SUV कारें, देखें लिस्ट

सितंबर के महीने में SUV सेगमेंट की गाड़ियां बाजार में खूब बिकी हैं. लोगों में एसयूवी खरीदने का क्रेज लगातार मजबूत बना हुआ है. सिंतबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कारों में मारुति सुजुकी नाम सबसे ऊपर है. इसके बाद टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सॉन का नंबर आता है. टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई सहित कई कंपनियों को इस सेगमेंट की बिक्री में काफी फायदा मिला है. अगर आप भी कोई SUV खरीदने वाले हैं तो इन एसयूवी पर एक नजर डाल सकते हैं. 

1 /5

मारुति सुजुकी ने बीते महीने यानी सितंबर 2022में नई ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी की 15,445 यूनिट की बिक्री की है. पिछले साल इसी महीने में कुल बिक्री 1,874 यूनिट थी. यानी ब्रेजा ने बिक्री में जबरदस्त कमबैक किया है. इसकी सफलता का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि बीते जुलाई 2022 में इस एसयूवी के 2022 मॉडल लॉन्च होने के बाद से नए मॉडल ने 1 लाख से ज्यादा की बुकिंग दर्ज की हैं. यह एसयूवी 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ सिंगल 1.5L K15C पेट्रोल इंजन से लैस है. कंपनी ने जुलाई में इसे 7.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया था.

2 /5

टाटा मोटर्स की बेहद पॉपुलर एसयूवी टाटा नेक्सॉन ने सितंबर 2022 में बिक्री में जोरदार बढ़त हासिल किया. यह कार बिक्री में सितंबर में दूसरे नंबर पर रही. कंपनी ने कुल 14,518 यूनिट नेक्सॉन की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 9,211 यूनिट नेक्सॉन बिकीं थीं. पिछले 6 महीनों में देखा जाए तो टाटा हर महीने औसतन 14,000 से 15,000 नेक्सॉन की बिक्री कर रही है. यह फिलहाल पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उपलब्ध है. नेक्सॉन ईवी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक व्हीकल भी है.

3 /5

कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर्स की एसयूवी क्रेटा ने भी बीते सितंबर में खूब बिक्री की और तीसरे नंबर पर रही. कंपनी ने क्रेटा की 12,866 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 8,193 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.2020 में लॉन्च हुई क्रेटा एसयूवी अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. कंपनी ने सितंबर 2022 में  इसे 3 इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है - एक 115bhp, 1.5L NA पेट्रोल, एक 115bhp, 1.5L टर्बो डीजल और एक 140bhp, 1.4L टर्बो पेट्रोल. इस कार की एक्सशोरूम कीमत साढ़े 10 लाख रुपये से शुरू है.

4 /5

टाटा मोटर्स की मिनी एसयूवी टाटा पंच ने भी बिक्री में जोरदार पंच दिया है. हाल ही में लॉन्च हुई इस एसयूवी ने सितंबर में जोरदार बिक्री की है.लॉन्च होने के बाद से लगातार हर महीने 10,000 से ज्यादा बिक्री कर रही है. कंपनी ने सितंबर 2022 में 12,251 यूनिट बेची हैं,जिससे यह देश में 8वां सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया है. पंच सितंबर 2022 में बिक्री के मामले में मारुति स्विफ्ट और हुंडई वेन्यू को मात देने में कामयाब रहा है. इसे मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ 1.2 लीटर 3-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है. टाटा पंच की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.93 लाख रुपये है.

5 /5

हुंडई मोटर्स की कनेक्टेड एसयूवी वेन्यू की सितंबर 2022 में 11,033 यूनिट बिकी, जबकि पिछले साल इसी महीने में 7,924 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो साल-दर-साल बिक्री में 39.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है. वेन्यू का एक स्पोर्टियर वर्जन भी है, जिसे वेन्यू एन लाइन कहा जाता है. SUV को डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 1.0L 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है. इसकी एक्सशोरूम कीमत साढ़े सात लाख रुपये से शुरू है.