अब वो भी कर रहे हैं निमंत्रण न मिलने की शिकायत जो अयोध्या जाने में करते थे संकोच: CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अयोध्या जाने से भी कतराते थे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 1, 2024, 09:38 PM IST
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने साधा निशाना.
  • बोले- पहले कुछ लोग अयोध्या जाने से बचते थे.
अब वो भी कर रहे हैं निमंत्रण न मिलने की शिकायत जो अयोध्या जाने में करते थे संकोच: CM योगी

मथुरा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जो लोग पहले अयोध्या जाने से संकोच करते थे, अब वही शिकायत कर रहे हैं कि निमंत्रण पत्र नहीं मिला है. मुख्यमंत्री ने यह बात वृंदावन में देश की बेटियों को पहला बालिका सैन्य विद्यालय समर्पित करने के बाद कही है. सीएम ने यह स्कूल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ संयुक्त रूप से देश को समर्पित किया.

यूपी में पहले सैनिक स्कूल का किया जिक्र
सीएम ने कहा कि समाज को अगर सशक्त और सामर्थ्यवान होना है, तो नारी शक्ति की सुरक्षा, उनके सम्मान और स्वावलंबन के बिना यह संभव नहीं है. देश के अंदर सैनिक स्कूलों की परंपरा उत्तर प्रदेश में 1960 में प्रारंभ हुई थी, जब डॉक्टर संपूर्णानंद जी मुख्यमंत्री थे.

सीएम योगी ने कहा कि आज सैनिक स्कूल हमारे बालक- बालिकाओं के मन में सेना का अनुशासन ला रहा है. जीवन का यह अनुशासन और सैन्य शक्ति का अनुशासन हम सबको आगे बढ़ाने में मदद करेगा.प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे सामने विकसित भारत का जो लक्ष्य रखा है, उसे 2047 तक हम जरूर प्राप्त कर लेंगे. विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको एकजुट होकर कार्य करना होगा.

अयोध्या में पीएम के दौरे का किया जिक्र
सीएम योगी ने कहा कि आपने देखा 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में पहुंचे थे. पहले जो अयोध्या का इंफ्रास्ट्रक्चर था. वहां की सड़कें, एक सिंगल रेल लाइन जाती थी. वहां पर हमने फोरलेन की कनेक्टिविटी चारों तरफ से दे दी है.रेलवे लाइन को डबल लाइन के साथ जोड़ा जा चुका है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं किया है. अब तो अयोध्या और उसके आसपास पांच- छह नए स्टेशनों का विकास किया जा रहा है.

यह भी पढ़िएः LPG Price: नए साल पर गैस सिलेंडर की कीमतों में मामूली कटौती, जानें क्या है नया रेट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़