Daily Panchang में 10 February 2021 का शुभ मुहूर्त जानिए
आज बुधवार को 10 फरवरी 2021 की तारीख आपके लिए नया दिन लेकर आई है. आज माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है.
नई दिल्ली: माघ मास को हिन्दू धर्म में विशेष मान्यता दी गई है.आज सप्त ग्रही योग भी है. इसके अलावा आज शनि का भी उदय हो रहा है. वहीं, कोरोना वायरस भी एक बार फिर से सिर उठाता नजर आ रहा है. वर्ष 2020 में कोरोना वायरस से पूरी दुनिया को बहुत परेशान किया है. दूसरी ओर आज ही के दिन भद्रा भी है, जो 1:30 तक रहेगी. आज पंचांग में और क्या-क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
दिन- बुधवार
मास- माघ मास
तिथि- कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि
आज का नक्षत्र- उत्तराषाढ़ा नक्षत्र
आज का योग- सप्त ग्रही, वज्र योग, भद्रा योग
शुभ मुहूर्तः आज शाम 05:36 से 06:03 तक. इस समय में कोई भी काम करना शुभ फलदायक होता है.
आज का राहुकालः आज दोपहर 12.35 से शाम 01.57 तक राहुकाल रहेगा. इस दौरान आपको कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.
राशियों को प्रभावित करता है सप्त ग्रही योग
सप्त ग्रही योग को राशियों के लिए अच्छा नहीं माना जाता. ज्योतिष शास्त्र की माने तो जब भी किसी राशि में पंच या सप्त ग्रही योग बनते है इसके परिणाम बहत हद तक नकारात्मक ही देखने के लिए मिलते हैं. इस समय यह योग मकर राशि में बन रहा है, अब यह स्थिति सभी राशियों को प्रभावित करेगी. ग्रहों की इन स्थितियों के कारण अचानक बड़ी घटनाओं के होने का संकेत मिलता है. इसीलिए ऐसे समय में काफी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें- Basant Panchami 2021: राशि के अनुसार करें मंत्रों का जाप, बरसेगी मां सरस्वती की कृपा
जानिए क्या है भद्रा योग
अगर आप कोई भी मंगल कार्य करने की योजना बना रहे हैं तो भद्रा काल में उसकी शुरुआत नहीं करनी चाहिए. किसी भी मंगल कार्य की शुरुआत भद्रा योग में नहीं की जाती. इस काल में न तो किसी मंगल उत्सव की शुरुआत करनी चाहिए और न ही समाप्ति. किसी भी तरह के कार्यों में इस योग का एक विशेष महत्व होता है.
ये भी पढ़ें- Gupt Navratri 2021 Maa Durga Story: पौराणिक कथा में जानिए किन पर प्रसन्न होती हैं मां दुर्गा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.