Gupt Navratri 2021 Maa Durga Story: पौराणिक कथा में जानिए किन पर प्रसन्न होती हैं मां दुर्गा

गुप्त नवरात्रि को तंत्र-मंत्र साधना के लिए विशेष तौर पर जानी जाती है. कहते हैं कि तांत्रिक गुप्त नवरात्रि के दिनों में महाविद्याओं को सिद्ध करने के लिए मां दुर्गा की आराधना करते है.गुप्त नवरात्रि से जुड़ी एक पौराणिक और प्रचलित कथा है जो इसके महत्व को समझाती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 9, 2021, 09:55 AM IST
  • गुप्त नवरात्रि तंत्र-मंत्र साधना के लिए विशेष तौर पर जानी जाती है
  • गुप्त नवरात्रि से जुड़ी एक पौराणिक कथा काफी प्रचलित है
Gupt Navratri 2021 Maa Durga Story: पौराणिक कथा में जानिए किन पर प्रसन्न होती हैं मां दुर्गा

नई दिल्ली: ज्यादातर लोगों को साल में दो बार पड़ने वाले नवरात्रि की ही जानकारी होती है, जो चैत्र और अश्विन माह में मनाई जाती है. वहीं, माघ और आषाढ़ नवरात्रि के बारे में लोगों को कम ही जानकारी है. इसे गुप्त नवरात्रि कहा जाता, जो तंत्र-मंत्र साधना के लिए विशेष तौर पर जानी जाती है. कहते हैं कि तांत्रिक गुप्त नवरात्रि के दिनों में महाविद्याओं को सिद्ध करने के लिए मां दुर्गा की आराधना करते है. इस साल गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 12 फरवरी से होने वाली है.

आज हम आपको गुप्त नवरात्रि से जुड़ी एक पौराणिक और प्रचलित कथा के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इसके महत्व को भी समझाती है.

एक बार ऋषि श्रृंगी अपने भक्तों को दर्शन देते हुए उनकी पीड़ा सुन रहे थे. तभी भक्तों की इस भीड़ से एक स्त्री निकलकर आई और उसने ऋषि श्रृंगी को बताया की वह अपने पति की वजह से बहुत कष्ठ में है. स्त्री ने कहा कि मेरे पति सदैव दुर्व्यसनों में घिरे रहते हैं. साथ ही वह मांसाहारी और जुआरी भी हैं. इसी कारण मैं कोई पूजा-पाठ भी कर पा रही हूं. मैं मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर अपने घर-परिवार में सुख-शांति और खुशियां लाना चाहती हूं.

महिला के इस भक्ति-भाव ने ऋषि श्रृंगी को बेहद प्रभावित किया. इसे देखते हुए ऋषि श्रृंगी ने उसे उपाय बताते हुए कहा कि शारदीय और बसंत नवरात्रि के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन इनके अलावा दो और नवरात्रि भी आती हैं, जिन्हें 'गुप्त नवरात्रि' कहा जाता है. प्रकट नवरात्रि में जहां एक ओर देवी के नौ रूपों को पूजा जाता है, वहीं गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्याओं की आराधना होती है. अगर कोई भी भक्त सच्चे मन और पूरे विधि-विधान से मां दुर्गा की साधना करे तो मां उसके कष्टों को दूर कर उसके जीवन आसान और सफल बना देती हैं.

ये भी पढ़ें- गुप्त नवरात्रि 2021: इन अचूक उपायों से करें मां दुर्गा को प्रसन्न, पाइए मनपसंद वर

ऋषि श्रृंगी ने स्त्री को आगे बताया कि अगर कोई लोभी स्वभाव वाला मांसाहारी मानव भी गुप्त नवरात्रि में सच्चे मन से मां की अर्चना करें तो उससे भी मां प्रसन्न होकर इसके जीवन में खुशहाली लाती हैं और विशेष मनोकामना पूर्ण करती हैं. ध्यान रहे कि इस पूजा के बारे में ज्यादा किसी से भी चर्चा न की जाए. ऋषि श्रृंगी के बताए इस उपाय को सुन स्त्री बेहद प्रसन्न हो गई और उनसे कथन अनुसार ही पूरी श्रद्धा से गुप्त नवरात्रि में मां की आराधना की.

ये भी पढ़ें- गुप्त नवरात्रि 2021: सामग्री List, जो मां दुर्गा की पूजा के लिए जरूरी है

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़