नई दिल्ली: बसंत पंचमी को देश के कई राज्यों में श्रीपंचमी भी कहा जाता है. यह ज्ञान की देवी मां सरस्वती के प्राकट्य का दिवस भी है. माघ पक्ष के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बंसत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 16 फरवरी को मनाया जा रहा है. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा कर उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है. ऐसे में अगर पूजा अगर राशि के अनुसार हो तो इसका एक खास महत्व होता है. आज हम आपको बसंत पंचमी पर राशि के अनुसार कुछ मंत्रों का जाप करने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी.
राशि के अनुसार मंत्र
मेष राशि- ऊँ वाग्देवी वागीश्वरी नम:
वृषभ राशि- ऊँ कौमुदी ज्ञानदायनी नम:
मिथुन राशि- ऊँ मां भुवनेश्वरी सरस्वत्यै नम:
कर्क राशि- ऊँ मां चन्द्रिका दैव्यै नम:
सिंह राशि- ऊँ मां कमलहास विकासिनी नम:
कन्या राशि- ऊँ मां प्रणवनाद विकासिनी नम:
तुला राशि- ऊँ मां हंससुवाहिनी नम:
वृश्चिक राशि- ऊँ शारदै दैव्यै चंद्रकांति नम:
धनु राशि- ऊँ जगती वीणावादिनी नम:
मकर राशि- ऊँ बुद्धिदात्री सुधामूर्ति नम:
कुंभ राशि- ऊँ ज्ञानप्रकाशिनी ब्रह्मचारिणी नम:
मीन राशि- ऊँ वरदायिनी मां भारती नम:
ये भी पढ़ें- बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, माने जाते हैं अशुभ
इस विधि-विधान से करें मां सरस्वती की पूजा
1. बसंत पंचमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पीले रंग के वस्त्र धारण करें. क्योंकि यह रंग मां सरस्वती को बेहद प्रिय है.
2. इसके बाद चंदन और कुमकुम से मां सरस्वती का तिलक करें.
3. मां की प्रतिमा के आगे धूप-दीप जलाएं, पीले रंग के पुष्प और पीले रंग के वस्त्र अर्पित करें.
4. इस दिन शिक्षा से संबंधित चीजों जैसे किताब, कॉपी और कमल पर रोली का तिलक करके अक्षत चढ़ाएं और ज्ञान की देवी के समक्ष रखें.
5. संगीत प्रेमी या संगीत क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले लोगों को बसंत पंचमी के दिन अपने वाद्य यंत्रों की भी पूजा करनी चाहिए.
6. मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए उन्हें उनके प्रिय भोजन खीर और मालपुआ का भोग लगाएं और अपनी राशि के मुताबिक मंत्रों का जाप करें.
ये भी पढ़ें- बसंत पंचमी: राशि के मुताबिक करें मां सरस्वती की पूजा, पूरी होगी इच्छा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.