Rose Day पर लाल गुलाब देने से बचें ये दो राशियों के लोग
7 फरवरी को Rose Day है. ज्योतिष मेष राशि और वृश्चिक राशि को सावधान कर रहा है. इन दोनों राशि के लोगों को अपने साथी को लाल गुलाब (Red Rose), लाल तोहफे (Red Gift) नहीं देना चाहिए. ऐसा क्यों है?
नई दिल्लीः Valentine के इस प्यार वाले महीने में आपके पास भी मौका होगा कि किसी खास से अपने प्यार का इजहार कर सकें, उससे अपनी दिल की बात बात बता सकें. अगर आपको छिपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता, उनसे मोहब्बत है और बताना भी नहीं आता तो ऐसे में कोई खूबसूरत सा Gift आपका बेहतरीन साथी बनेगा.
ये भी पढ़ें- Valentine Special: One Touch वाले टाइम में Google करके पढ़िए Love Poems
बस कोई मजेदार सा तोहफा चुनने की देर है. लेकिन जरा ठहरिए जनाब, तोहफे में दिल रखकर देने से पहले अपनी राशि देखते जाइए. ये भी जान लीजिए कि आपकी राशि के अनुसार किस रंग का Gift सही रहेगा. 7 फरवरी को Rose Day है, लेकिन जरूरी नहीं कि लाल गुलाब से आपका काम बन ही जाए.
ये भी पढ़ें- Valentines Special: रोमन देवता Cupid और Psyche की अमर प्रेम कहानी
ज्योतिष के नजरिए से देखें तो हमारी जिंदगी के हर अहम मौके पर राशि का असर पड़ता है. अपने प्यार और हमसफर को पाने का मौका जिंदगी में सबसे अहम होता है, क्योंकि प्यार होने के बाद दोनों ही लोगों का भाग्य एक-दूसरे से जुड़ जाता है. ऐसे में जरूरी है कि राशि को देख-समझ कर Gift दिए जाएं जो आप दोनों के लिए Luckey साबित हो.
ये भी पढ़ें- Valentine Special: आम इंसान ने जब फिल्मी अंदाज में अपने प्यार को दिया अंजाम
ज्योतिष में हर रंग कुछ कहता है
ज्योतिष शास्त्र में हर राशि के लिए उनका खास रंग तय है. इन रंगों का असर हमारे व्यक्तित्व पर तो पड़ता ही है साथ ही उनके साथ हमारा भाग्य जुड़ा होता है. आस्था के नजरिए से सौभाग्य का शुभ रंग लाल होता है. इसीलिए देवपूजा में लाल रंग को प्राथमिकता दी जाती है. 7 फरवरी को Rose Day है. ऐसे में बहुत सारे लोग अपने प्यार (Love) का इजहार करने के लिए साथी को लाल गुलाब (Red Rose) देने का Plan कर रहे होंगें, लेकिन ज्योतिष मेष राशि और वृश्चिक राशि को सावधान कर रहा है. इन दोनों राशि के लोगों को अपने प्यारे साथी को लाल गुलाब (Red Rose), लाल तोहफे (Red Gift) नहीं देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Valentine Special: हम तड़पते रहेंगे यहां रातभर, तुम तो आराम की नींद सो जाओगे
क्यों नहीं देना चाहिए Red Rose
astrology के मुताबिक लाल रंग सौभाग्य का प्रतीक है. मेष और वृश्चिक राशि के लोगों का शुभ रंग लाल (Red) होता है. इसलिए अगर वह किसी को लाल गुलाब (Red Rose), लाल तोहफे (Red Gift) दे रहे हैं तो अपने सौभाग्य को खुद से अलग कर रहे हैं. ऐसा करना आपके लिए लाभदायक साबित नहीं होगा. ज्योतिष कहता है कि आपकी Luck ही आपसे दूर हो गया तो अपने Lad Luck या Lady Luck के साथ कैसे रिश्ते निभाएंगे. इसलिए राशियों का कहा मानिए तो लाल की जगह पर कुछ और चुनिए.
ये भी पढ़ें- Valentine Special: एक चिट्ठी उस 'दीवानी' के नाम जिसने तमाम पीढ़ी को इश्क की तमीज सिखाई
तो फिर आप क्या दे सकते हैं?
पहला सवाल आपके मन में यही आएगा तो इसका जवाब है, प्यार इजहार कर सकने वाला अहसास है. इसलिए इसे आप अपनी भावनाओं में जितना जाहिर कर सकेंगे उतना ही बेहतर है. अगर फूल देने की ही बात है तो इजहार-ए-इश्क को सिर्फ लाल गुलाब (Red Rose) तक मत समेटिए. आप चाहें तो रंग-बिरंगे कई फूल दे सकते हैं. पीले या नीले रंग का चुनाव कर सकते हैं. आपके बीच सच्चा प्यार होगा तो आप दोनों किसी दूसरी ही दुनिया में होंगे. तोहफे और फूल तो एक तरफ रखे रह जाएंगे. बेपरवाह... अकेले...
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.