नई दिल्लीः All England Badminton Final 2022: भारतीय बैडमिंटन की नई सनसनी लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में ओलंपिक विजेता विक्टर एक्सेलसन से भिड़ेंगे. यह मुकाबला रविवार (20 मार्च) को बर्मिंघम में करीब 8.20 बजे शुरू होगा. इस मैच की लाइव कवरेज MTV, VH1 चैनल पर देखी जा सकेगी. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Voot Select और BWF TV पर भी देखने को मिलेगी.
अपने से बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ियों की दी मात
20 साल के लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मलेशिया के ली जी जिया को 21-13, 12-21, 21-19 से हराया था. 11वीं रैंकिंग वाले लक्ष्य के लिए 7वीं रैंक पर मौजूद ली जी जिया को हराना शानदार था. इसी चैंपियनशिप में लक्ष्य ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाले एंडर्स एंटोनसेन और एंथनी गिंटिंग को भी हराया था.
फाइनल में पहुंचने वाले पांचवें भारतीय
लक्ष्य ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं. इससे पहले प्रकाश पादुकोण, पुलेला गोपीचंद, साइना नेहवाल और प्रकाश नाथ खिताबी मुकाबला खेल चुके हैं. इनमें से प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद ने खिताब अपने नाम किया था.
लक्ष्य सेन के पिता भी थे बैडमिंटन प्लेयर
बता दें कि लक्ष्य सेन का जन्म 16 अगस्त 2001 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुआ था. उनके पिता डीके सेन भी बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं और वे खिलाड़ियों को कोचिंग भी देते हैं. लक्ष्य सेन अपने पिता से भी कोचिंग ले चुके हैं.
भाई भी हैं अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी
करीब 5 फीट 11 इंच लंबे लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन के मशहूर कोच विमल कुमार, पुलेला गोपीचंद, और योंग सू यू से ट्रेनिंग ली है. उन्होंने प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन एकेडमी में भी प्रशिक्षण लिया है. लक्ष्य के भाई चिराग सेन भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन खेलते हैं.
जूनियर कैटेगरी में रह चुके हैं नंबर 1
बता दें कि लक्ष्य जूनियर कैटेगरी में पहले दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भी रह चुके हैं. पिछले छह महीने से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे लक्ष्य ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. इस साल जनवरी में वे इंडिया ओपन में सुपर 500 का खिताब जीत चुके हैं. पिछले सप्ताह वे जर्मन ओपन में उपविजेता भी रहे हैं.
यह भी पढ़िएः IPL 2022: इस पर्पल कैप विजेता गेंदबाज को गुजरात टीम ने बनाया नेट बॉलर, दर्शकों का फूटा गुस्सा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.