Ashes Series: स्टोक्स के प्रदर्शन से नाखुश हैं रिकी पोंटिंग, इंग्लिश ऑलराउंडर को दिए ये टिप्स

एशेज सीरीज में बेन स्टोक्स के प्रदर्शन से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग खुश नजर नहीं आ रहे हैं. उनका मानना है कि बेन स्टोक्स में वह आक्रामकता नजर नहीं आ रही है, जिससे विरोधी टीमें भयभीत रहती थीं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 27, 2021, 12:23 PM IST
  • जानिए पोंटिंग ने स्टोक्स को क्या टिप्स दिए
  • एशेज सीरीज में 0-2 से पीछे चल रहा इंग्लैंड
Ashes Series: स्टोक्स के प्रदर्शन से नाखुश हैं रिकी पोंटिंग, इंग्लिश ऑलराउंडर को दिए ये टिप्स

मेलबर्न: एशेज सीरीज में बेन स्टोक्स के प्रदर्शन से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग खुश नजर नहीं आ रहे हैं. उनका मानना है कि बेन स्टोक्स में वह आक्रामकता नजर नहीं आ रही है, जिससे विरोधी टीमें भयभीत रहती थीं और मौजूदा एशेज सीरीज में वह जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक खेल दिखा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने स्टोक्स को ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के खिलाफ बेहतर करने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं.

'रक्षात्मक खेल दिखा रहे स्टोक्स'
पोंटिंग ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में आसानी से विकेट गंवाने के लिए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, स्टोक्स और जोस बटलर की आलोचना की. इंग्लैंड एशेज सीरीज में 0-2 से पीछे है. पोंटिंग ने कहा, ‘वह अति रक्षात्मक खेल रहा है. वह स्टोक्स दिख ही नहीं रहा, जिसकी आक्रामक भाव भंगिमा से विरोधी टीमें डर जाती थी.’ 

'बल्लेबाजी के लिए हालात नहीं हैं अनुकूल'
उन्होंने कहा, ‘इसका कारण समझ में आता है. एक तो बल्लेबाजी के लिए हालात अनुकूल नहीं है और दूसरा उसका सामना बेहतरीन गेंदबाजों से हो रहा है.’ पोंटिंग ने कहा कि स्टोक्स को इंग्लैंड को संकट से निकालने के लिए पारंपरिक रवैये को छोड़ना होगा. 

'अच्छे गेंदबाज के सामने लेना होगा जोखिम'
उन्होंने कहा, ‘लेकिन मुझे लगता है कि आप चुपचाप हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठ सकते. ऐसे में तो ये गेंदबाज दबाव बना ही लेंगे. जब मैं खेलता था तब टीम में हम अक्सर कहते थे कि जितना अच्छा गेंदबाज होगा, उतना ही जोखिम बल्लेबाज को लेना होगा, क्योंकि कोई खराब गेंद नहीं मिलने वाली.’’ 

'रूट के बाद स्टोक्स की तकनीक सबसे अच्छी'
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से स्टोक्स पर दबाव बढ़ गया है. उन्होंने कहा, ‘पांचवें नंबर पर उतरकर उसे पता है कि उसका रन बनाना कितना जरूरी है. इसीलिये वह अतिरिक्त प्रयास कर रहा है. लेकिन उससे कमजोर तकनीक वाले बल्लेबाजों को उससे ऊपर भेजना समझ से परे है. मुझे लगता है कि जो रूट के बाद तकनीकी रूप से स्टोक्स दूसरा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है.’

यह भी पढ़िएः चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ा कोच राहुल द्रविड़ का ये अनचाहा रिकॉर्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़