नई दिल्ली: पिछले 4 सालों से एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने शनिवार को एशिया कप 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आखिरी बार एशिया कप का आयोजन 2018 में हुआ था
27 अगस्त से होंगे प्रमुख मुकाबले
आगामी एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच श्रीलंका में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसके क्वालीफायर मुकाबले 20 अगस्त 2022 से शुरू होंगे. एसीसी ने हालांकि अभी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है. इस बार मेजबानी श्रीलंका को मिली है.
2016 के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. 2018 में आखिरी बार एशिया कप का आयोजन हुआ था, उस दौरान 50 ओवर का खेला गया यह टूर्नामेंट भारत ने जीता था.
वर्तमान चैंपियन है भारत
7 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी टीम इंडिया की नजरें 8वें खिताब के साथ जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी. भारत 2016 और 2018 में लगातार दो खिताब जीत चुका है.एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन हर दो साल में होता है लेकिन 2020 के संस्करण को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने कोविड -19 के कारण रद्द कर दिया था. इस वजह से समिति ने टूर्नामेंट को इस साल आयोजित करने का फैसला किया.
भारत ने 2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप जीता था. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर रिकॉर्ड 7वीं बार खिताब पर कब्जा किया था.
20 अगस्त से क्वालीफायर मैच
श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें उतरेंगी. इसमें से 5 टीमें तय हो गई हैं. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं. छठी टीम पर फैसला क्वालीफायर्स से होगा.
क्वालीफायर में हॉन्ग कॉन्ग, कुवैत, सिंगाुपर और यूएई की टीमें उतरेंगी. यह टूर्नामेंट का 15वां सीजन है. पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन 1984 में यूएई में कराया गया था. तब भारतीय टीम चैंपियन बनी थी.
जय शाह ही रहेंगे ACC के चेयरमैन
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह का एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल शनिवार को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया. BCCI सचिव जय शाह का कार्यकाल इसी साल खत्म हो रहा था.
पिछले साल शाह को मिली थी जिम्मेदारी
यह फैसला यहां एसीसी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सर्वसम्मति से लिया गया. जय शाह ने पिछले साल जनवरी में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन से एसीसी की बागडोर संभाली थी, जिससे वह एसीसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक बने थे.
एजीएम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि एसीसी का मुख्य ध्यान इस क्षेत्र में खेल के विकास को आगे बढ़ाने पर होगा. शाह ने कहा कि हम इस क्षेत्र में क्रिकेट के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, विशेष रूप से महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के साथ हमारा ध्यान एसीसी द्वारा इस क्षेत्र में साल भर आयोजित होने वाले कई जमीनी स्तर के टूर्नामेंटों पर होगा.
ये भी पढ़ें- INDW vs AUSW: रोमांचक मैच में भारत के हाथ से फिसली बाजी, आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.