Kanpur Test: कप्तान रहाणे का ऐलान, ये युवा खिलाड़ी करेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू

कीवी टीम के खिलाफ भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी, इस पर उन्होंने बड़ा ऐलान किया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 24, 2021, 05:24 PM IST
  • गिल और मयंक अग्रवाल करेंगे ओपनिंग
  • कानपुर में डेब्यू करेंगे श्रेयस अय्यर
Kanpur Test: कप्तान रहाणे का ऐलान, ये युवा खिलाड़ी करेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू

कानपुर: भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करके पहले टेस्ट मैच को लेकर कई सवालों के जवाब दिए. कीवी टीम के खिलाफ भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी, इस पर उन्होंने बड़ा ऐलान किया. 

कानपुर में डेब्यू करेंगे श्रेयस अय्यर

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में बृहस्पतिवार को खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के साथ टेस्ट मैच खेलेंगे. मीडिया से बातचीत करते हुए रहाणे ने बताया कि अय्यर अपना टेस्ट में डेब्यू करेंगे. 

गिल और मयंक अग्रवाल करेंगे ओपनिंग 

मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल की अनुपस्थिति में मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल दूसरी ओर से बल्लेबाजी करने उतरेंगे.

राहणे ने बताया कि भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की कमी टीम को खलेगी लेकिन युवा खिलाड़ी अपने बेहतर प्रदर्शन से टीम को जीत की ओर ले जाएंगे.

दिग्गज खिलाड़ियों के बिना भी न्यूजीलैंड के देंगे मात- रहाणे

उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल के चोट लगने पर वह टेस्ट सीरीज से बाहर हैं जिससे टीम के खिलाड़ियों और मैच देखने वाले दर्शकों को टीम में उनकी कमी खलेगी. मगर उनके पास टीम में ऐसे खिलाड़ी है जो अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से न्यूजीलैंड की टीम को मात दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- PM Awas Yojna: मोदी सरकार ने लाखों घरों के निर्माण को दी फिर मंजूरी, ऐसे उठाएं लाभ

भारतीय टीम के कप्तान ने टीम के तीन स्पिनरों की ओर इशारा करते हुए कहा कि पिच में इन स्पिनर गेंदबाजों को सफलता मिल सकती है जो धीमी गति से अपनी गेंदबाजी कर बल्लेबाज को चकमा दे सकते हैं. भारतीय टीम के गेंदबाज धीमी गति के साथ गेंदबाजी कर विकेट चटकाने में माहिर हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़