CPL 2022: ब्रूक्स के शतक से जमैका फाइनल में, अब बारबाडोस से मुकाबला, वॉरियर्स को हराया

Caribbean Premier League 2022: थलाइवाज अब अपना तीसरा हीरो सीपीएल फाइनल खेलेंगे. वे इससे पहले 2013 और 2016 में जीत चुके हैं. बारबाडोस भी अपनी तीसरी जीत की तलाश में है, वे 2014 और 2019 में जीते थे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 30, 2022, 10:11 AM IST
  • ब्रूक्स ने ठोका पहला टी20 शतक
  • थलाइवाज ने किया शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन
CPL 2022: ब्रूक्स के शतक से जमैका फाइनल में, अब बारबाडोस से मुकाबला, वॉरियर्स को हराया

Caribbean Premier League 2022: जमैका थलाइवाज ने दूसरे क्वालीफायर में गयाना अमेजॅन वारियर्स पर 37 रन की जीत के बाद हीरो 2022 कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के फाइनल में प्रवेश किया. अब जमैका की टीम को फाइनल में बारबाडोस रॉयल्स की टीम से भिड़ना होगा. थलाइवाज अब अपना तीसरा हीरो सीपीएल फाइनल खेलेंगे. वे इससे पहले 2013 और 2016 में जीत चुके हैं. बारबाडोस भी अपनी तीसरी जीत की तलाश में है, वे 2014 और 2019 में जीते थे. 

बारबाडोस 2015 में भी फाइनल हार चुका है. उनके दिन के सुपर हीरो शमर ब्रूक्स थे, जिन्होंने 52 गेंदों में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए, जो इस सीजन में टूर्नामेंट की सबसे विस्फोटक पारी थी. अमेजन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. 

ब्रूक्स ने ठोका पहला टी20 शतक

यह एक अच्छा निर्णय लग रहा था क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में थलाइवाज को 37/2 कर दिया था, जब तीसरे ओवर में स्कोर 16 था. एक समय था जब पहले दो विकेट लेने के बाद, अमेजॅन वारियर्स खेल के नियंत्रण में लग रहा था और रेमन रीफर 22 रन बनाकर थलाइवाज को 123/4 कर दिया. हालांकि आखिरी पांच ओवर में ब्रूक्स और वसीम ने धुआंधार पारी खेली.

ब्रूक्स ने पहला टी20 शतक लगाया, जबकि वसीम ने 15 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेली, जिससे थलाइवाज को हीरो सीपीएल फाइनल में जगह दिलाई. ब्रूक्स ने शानदार पारी खेली, जिसने थलाइवाज को सीजन के 226/4 के उच्च स्कोर तक पहुंचाया. ब्रूक्स ने 52 गेंदों में नाबाद 109 रन और इमाद वसीम के साथ अंतिम पांच ओवरों में 103 रन बनाए और खेल को अमेजॅन वारियर्स से दूर ले गए.

थलाइवाज ने किया शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन

अमेजॅन वारियर्स के लिए पीछा करना हमेशा कठिन होने वाला था. मोहम्मद आमिर के चोटिल होकर बाहर हो जाने के बावजूद थलाइवाज की गेंदबाजी इकाई ने नियंत्रित प्रदर्शन किया जिसने अमेजॅन वारियर्स पर पूरे समय दबाव बनाकर कर रखा. कीमो पॉल ने 37 गेंदों में 54 रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन उनका कोई भी साथ देने में सक्षम नहीं था.

अगर अमेजन वारियर्स को जीत के लिए 227 रनों का पीछा करना था, तो उन्हें पॉवरप्ले में एक शानदार शुरूआत की जरूरत थी और उन्होंने 62 रन बनाकर वह हासिल किया. हालांकि, उन्होंने इस प्रक्रिया में तीन विकेट खो दिए जिससे थलाइवाज को आगे बढ़ने का फायदा मिला. नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जिससे थलाइवाज के गेंदबाजों ने अमेजॅन वारियर्स पर दबाव डाला. इमाद वसीम ने आमिर की अनुपस्थिति में 2/25 के साथ गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व किया.

इसे भी पढ़ें- आखिर क्या होता है स्ट्रेस फ्रैक्चर जिससे जूझ रहे हैं जसप्रीत बुमराह, सर्जरी कराई तो 2 साल तक वापसी मुश्किल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़