नई दिल्ली: बीसीसीआई ऐलान कर चुकी है कि आईपीएल के 14 वें सीजन के बाकी मैच UAE में कराए जाएंगे. अब लगभग ये भी तय माना जा रहा है कि आईपीएल इसी साल सितंबर और अक्टूबर में ट्वेंटी ट्वेंटी विश्वकप से पहले आयोजित होगा.
WICB और BCCI में बढ़ा टकराव
अहम बात ये है कि जब सितंबर अक्टूबर में UAE में खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे होंगे, उसी समय वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग की तारीख तय की है. IPL और CPL में लगभग वही खिलाड़ी भाग लेते हैं. यही दोनों बड़े क्रिकेट बोर्ड के बीच टकराव का कारण है.
वेस्टइंडीज बोर्ड से CPL की तारीख बदलने का अनुरोध
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) को एक सप्ताह या 10 दिन पहले आयोजित करने को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) से बातचीत कर रहा है.
सीपीएल 28 अगस्त से शुरू होना है और उसका फाइनल 19 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि आईपीएल के बाकी बचे मैचों को 18 सितंबर से 10 अक्टूबर तक खेले जाने की संभावना है. इस बीच दोनों धमाकेदार और रोमांचक क्रिकेट लीग के बीच सामंजस्य होने से खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस को लाभ होगा.
ये भी पढ़ें- योगी सरकार ने दी कोरोना कर्फ्यू में ढील, जानिए किस जिले में कितनी छूट
बायो बबल के कारण खड़ी हुई समस्या
बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि अब ये दौर आ गया है जब खिलाड़ियों को सुरक्षित रखना सबसे बड़ी चुनौती है. हमारी क्रिकेट वेस्टइंडीज से बातचीत चल रही है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि यदि सीपीएल कुछ दिन पहले समाप्त हो जाता है तो इससे खिलाड़ियों को एक बायो-बबल से दूसरे बायो- बबल में जाने में मदद मिलेगी. इससे खिलाड़ी सही समय पर दुबई पहुंचकर वहां तीन दिन के अनिवार्य पृथकवास पर रह सकते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.