Tokyo Olympic 2021: ओलंपिक गांव में कोरोना संक्रमण के बीच आईओसी प्रमुख ने कही बड़ी बात

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सिर्फ 15 लोग ही कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 17, 2021, 06:56 PM IST
  • अब तक 15 लोग हुए संक्रमित
  • हजारों की संख्या में लोग टोक्यो में मौजूद
Tokyo Olympic 2021: ओलंपिक गांव में कोरोना संक्रमण के बीच आईओसी प्रमुख ने कही बड़ी बात

नई दिल्ली: जापान की राजधानी टोक्यो में शुरू होने जा रहे ओलंपिक खेलों में भी कोरोना की एंट्री हो गई है. खेल गांव में कोरोना की हालत कैसी है, इस पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने बड़ी बात कही है. 

अब तक 15 लोग हुए संक्रमित

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सिर्फ 15 लोग ही कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने दोहराया कि एथलीट विलेज से एक सकारात्मक मामला सामने आने के बावजूद आगामी ओलंपिक जापान के लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है.

हजारों की संख्या में लोग टोक्यो में मौजूद 

बाख ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 1 जुलाई से 16 जुलाई तक, लगभग 15,000 एथलीट, अधिकारी, सहायक कर्मचारी और मान्यता प्राप्त मीडिया के लोग टोक्यो पहुंचे हैं. सभी के आगमन पर टेस्ट किया गया था. 15,000 में से केवल 15 पॉजिटिव पाए गए. यह एक है बहुत कम दर है. पॉजिटिव आने सभी लोग आईसोलेशन में हैं. वे ओलंपिक प्रतिभागियों और जापान के लोगों के लिए खतरा नहीं हैं.

इस तरह के अशांत समय में खेलों के आयोजन के अर्थ के बारे में पूछे जाने पर बाख आशावादी थे. बाख ने कहा, ओलंपिक हमेशा एक शांतिपूर्ण प्रतियोगिता के रूप में में पूरी दुनिया को एक साथ लाने के लिए मशहूर रहा है. 205 देशों के एथलीट और एक शहर, देश और गांव में आईओसी शरणार्थी टीम, शांति से एक साथ रह रहे हैं लेकिन एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और समान नियमों का पालन कर रहे हैं. हमें बस यह तय करना है कि हर कोई कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करे और खुद को सुरक्षित रखते हुए खेलों को सुरक्षित रखे.

ये भी पढ़ें- IND vs SL: श्रीलंका के नए कप्तान ने माना, भारत के खिलाफ सीरीज सबसे बड़ी चुनौती 

कोरोना रोकने में सक्षम हैं आयोजक

बाख से संक्रमण कम होने पर स्टेडियम में दर्शकों के आने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. हम विकास की निगरानी करते रहेंगे. अगर परिस्थितियां बदलनी चाहिए, तो हम प्रासंगिक कोविड-19 उपायों के साथ इसे लेकर कुछ तय करने के लिए पांच पक्षों की तत्काल बैठक करेंगे. टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त को खत्म होगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़