टिम पेन के बाद कौन बनेगा कंगारू टीम का कप्तान? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की घोषणा

होबार्ट में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पेन ने घोषणा की है कि न्यूज कॉर्प द्वारा कथित तौर पर एक ऑफ-फील्ड विवाद को लेकर खबरें चलाने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 19, 2021, 04:25 PM IST
  • 8 दिसंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज
  • 2018 में कप्तान बने थे टिम पेन
टिम पेन के बाद कौन बनेगा कंगारू टीम का कप्तान? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की घोषणा

नई दिल्ली: एशेज सीरीज शुरू होने से तीन हफ्ते पहले आस्ट्रेलिया क्रिकेट को जोरदार झटका लगा है, क्योंकि टिम पेन ने शुक्रवार को टेस्ट कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी. 

होबार्ट में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पेन ने घोषणा की है कि न्यूज कॉर्प द्वारा कथित तौर पर एक ऑफ-फील्ड विवाद को लेकर खबरें चलाने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया.

पैट कमिंस कर सकते हैं एशेज में कप्तानी

निवर्तमान कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को एक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वेबसाइट को बताया कि आज मैं ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान का पद छोड़ने की घोषणा कर रहा हूं. यह एक अविश्वसनीय रूप से कठिन निर्णय है, लेकिन मेरे लिए, मेरे परिवार और क्रिकेट के लिए सही है. 

दूसरी तरफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सूत्रों ने बताया है कि पैट कमिंस उपकप्तान होने कते नाते एशेज में कप्तानी कर सकते हैं. हालांकि बोर्ड मार्नश लबुशाने के नाम पर भी विचार कर रहा है. लेकिन कार्यवाहक कप्तान के रूप में पैट कमिंस को मौका दिया जा सकता है. दीर्घकालिक योजना को देखते हुए भविष्य में मार्नश लबुशाने भी कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं. 

टिम पेन ने कहा कि मेरा निर्णय लेने की वजह यह है कि लगभग चार साल पहले, मैं एक तत्कालीन सहयोगी के साथ टेक्स्ट एक्सचेंज में शामिल था. उस समय, एक्सचेंज पूरी तरह से सीए इंटीग्रिटी यूनिट जांच का विषय था, जिसमें मैंने पूरी तरह से समर्थन किया था.

उन्होंने आगे बताया कि उस जांच में एक क्रिकेट तस्मानिया एचआर और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाया था कि इसमें कोई आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ था. हालांकि, मुझे उस समय इस घटना पर गहरा खेद था, और आज भी है. मैंने इस बारे में उस समय परिवार से बातचीत की थी, जिसके बाद उन्होंने मुझे क्षमा कर दिया था.

पेन के अनुसार हमने सोचा था कि यह घटना खत्म हो चुकी है और मैं पूरी तरह से टीम पर ध्यान दे सकता हूं, जैसा कि मैंने पिछले तीन या चार सालों से किया है. हालांकि, मुझे हाल ही में पता चला कि यह निजी टेक्स्ट एक्सचेंज सार्वजनिक हो गया है. इसके बाद मेरा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान बने रहना उचित नहीं था.

2018 में कप्तान बने थे टिम पेन

दक्षिण अफ्रीका में एक विवाद के बाद स्टीव स्मिथ की जगह 2018 में पेन 46वां ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान नियुक्त किए गए थे. उन्होंने 2019 एशेज सीरीज के दौरान टीम की कप्तानी की, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 18 सालों में पहली बार विदेशी धरती पर प्रतिष्ठित ट्रॉफी को बरकरार रखा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष रिचर्ड फ्रायडेनस्टीन का कहना है कि बोर्ड ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. टिम ने महसूस किया कि कप्तान के रूप में पद छोड़ने का यह निर्णय लेना उनके परिवार और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के हित में था.

8 दिसंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज

एशेज अगले महीने शुरू होगा, जिसका पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के गाबा में 8 दिसंबर को खेला जाएगा.

इस बीच, क्रिकेट तस्मानिया ने भी एक बयान जारी कर कहा कि नवंबर 2017 में हुई घटना के समय कोई शिकायत नहीं की गई थी और न ही महिला कर्मचारी को निकालने से पहले संगठन ने कोई संज्ञान लिया था.

ये भी पढ़ें- इस बड़े क्रिकेट खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी, महिला सहकर्मी को भेजे थे अश्लील मैसेज

ये पूरा मामला

पूर्व कंगारू कप्तान टिम पेन ने एक महिला सहकर्मी को अपनी अश्लील तस्वीर और भद्दे मैसेज भेजने पर खेद जताते हुए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया.

यह मामला 2017 का है और जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट तस्मानिया की जांच में उन्हें क्लीन चिट मिली थी. एसीए ने अपने बयान में कहा, 'हम टिम पेन की तरफ  से लिए गए निर्णय का सम्मान करते हैं, लेकिन हमें निराशा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने की आवश्यकता महसूस हुई.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़