England Women vs India Women, 1st T20I: इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने पहुंची भारतीय महिला टीम के लिये सीरीज का आगाज अच्छे नोट पर नहीं हुआ है. 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच चेस्टर ली स्ट्रीट मैदान पर खेला गया जिसमें इंग्लैंड की महिला टीम ने पहले गेंद से और फिर बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय महिला टीम के खिलाफ 9 विकेट की विशाल जीत हासिल की.
सिर्फ 3 प्लेयर्स ने किया 20 रन का आंकड़ा पार
इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रहा और वो नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोती रही. भारतीय महिला टीम के लिये स्मृति मंधाना (23), हरमनप्रीत कौर (20) और दीप्ती शर्मा (29*) के अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 रन के आंकड़े को पार भी नहीं कर सका.
साराह ग्लेन ने तोड़ी भारतीय टीम की कमर
इंग्लैंड के लिये साराह ग्लेन ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किये. साराह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 23 रन दिये. वहीं ब्रियोनी स्मिथ और डेविस ने 1-1 विकेट हासिल किये जबकि 1 भारतीय बैटर रन आउट का शिकार हुए. इसके चलते भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 132 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी.
वहीं जवाब में 133 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की महिला टीम ने महज 13 ओवर में ही एक विकेट खोकर 134 रन बना डाले और 9 विकेट से जीत हासिल की. इंग्लैंड के लिये सोफिया डंक्ले (44 गेंदों में नाबाद 61 रन), डैनियल वॉएट (16 गेंद में 24 रन) और एलिस कैप्सी (20 गेंद में 32 रन) ने ताबड़तोड़ पारियां खेली, जिसके दम पर टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की.
इंग्लैंड की टीम ने अपनी पारी में 14 चौके और 3 छक्के लगाये. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.
इसे पढ़ें- 'भारत के तीसरे ओपनर बन सकते हैं कोहली', जानें किन 3 दिग्गजों ने लगाई फरियाद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.