'भारत के तीसरे ओपनर बन सकते हैं कोहली', जानें किन 3 दिग्गजों ने लगाई फरियाद

Virat Kohli as Opener for Team India: करीब 34 महीनों से विराट कोहली के बल्ले से 71वें शतक का इंतजार कर रहे फैन्स को गुरुवार (8 सितंबर) के दिन राहत लेने का मौका मिला जब पूर्व कप्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 प्रारूप का अपना पहला शतक लगाया. विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रनों की पारी खेली और न सिर्फ अपने शतकों के सूखे को खत्म किया बल्कि पिछले कुछ महीनों से चल रही खराब फॉर्म को भी दूर कर दिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 10, 2022, 02:57 PM IST
  • कोहली को करनी चाहिये ओपनिंग
  • इन 3 खिलाड़ियों ने पहले ही कर दी है अपील
 'भारत के तीसरे ओपनर बन सकते हैं कोहली', जानें किन 3 दिग्गजों ने लगाई फरियाद

Virat Kohli as Opener for Team India: करीब 34 महीनों से विराट कोहली के बल्ले से 71वें शतक का इंतजार कर रहे फैन्स को गुरुवार (8 सितंबर) के दिन राहत लेने का मौका मिला जब पूर्व कप्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 प्रारूप का अपना पहला शतक लगाया. विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रनों की पारी खेली और न सिर्फ अपने शतकों के सूखे को खत्म किया बल्कि पिछले कुछ महीनों से चल रही खराब फॉर्म को भी दूर कर दिया.

कोहली को करनी चाहिये ओपनिंग

विराट कोहली की इस पारी के बाद क्रिकेट के गलियारों में एक नई बहस छिड़ गई है कि क्या भारतीय टीम मैनेजमेंट को इस दिग्गज क्रिकेटर से पारी का आगाज नहीं कराना चाहिये. उल्लेखनीय है कि इस मैच में रोहित शर्मा आराम कर रहे थे जिसके चलते विराट कोहली पारी का आगाज करने उतरे थे और शतक लगा दिया.

कोहली इससे पहले आईपीएल में भी पारी का आगाज करते हुए 4 शतक लगा चुके हैं. कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान फील्डिंग पाबंदियों का पूरा फायदा उठाया और खिलाड़ियों के बीच बने गैप में तगड़े शॉट लगाये. कोहली की बात करें तो वो अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अब तक 9 बार पारी का आगाज कर चुके हैं जिसमें 140 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 400 रन बना चुके हैं. नंबर 3 पर कोहली ने 67 मैचों में 135.06 की स्ट्राइक रेट से 2623 रन बनाये हैं.

इन 3 खिलाड़ियों ने पहले ही कर दी है अपील

कोहली के शानदार रिकॉर्ड को देखने के बाद पहले पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टी20 विश्वकप में पारी का आगाज कराने की अपील की तो वहीं पर अब इस फेहरिस्त में भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और सुनील गावस्कर का नाम भी शामिल हो गया है.

हरभजन ने कोहली से पारी का आगाज कराने की बात करते हुए कहा,'वह फ्रैंचाइजी क्रिकेट में लंबे समय से पारी का आगाज कर रहे हैं, यहां तक कि जब वो आरसीबी की कप्तानी करते थे तब भी पारी का आगाज किया और एक ही सीजन में 921 रन भी बनाये. तो यह उनके लिये कोई नया रोल नहीं है और न ही ये जगह. भारतीय टीम को यह समझना होगा कि आगे बढ़ते हुए विराट और रोहित की जोड़ी कितनी खतरनाक साबित हो सकती है. राहुल नंबर 3 पर भी खेल सकते हैं. टीम मैनेजमेंट को प्लान ए के साथ प्लान बी भी तैयार करना चाहिये.'

भारत के लिये तीसरे ओपनर बन सकते हैं कोहली

वहीं सुनील गावस्कर ने कहा,' खैर मुझे लगता है कि यह बेहतरीन विकल्प हो सकता है. वो इंग्लैंड के खिलाफ कुछ साल पहले भी पारी का आगाज कर चुके हैं, अगर मैं गलत नहीं हूं तो. वो अब भारतीय टीम को एक अतिरिक्त विकल्प दे रहे हैं, खासतौर से अगर आप टी20 विश्वकप के लिहाज से देखते हैं. वो भारतीय टीम के तीसरे ओपनर माने जा सकते हैं. तो ऐसे में आप एक अतिरिक्त बल्लेबाज की तरफ भी देख सकते हैं.'

इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: खिताब जीतने से बस एक कदम दूर है श्रीलंका, पाकिस्तान के खिलाफ दिखायेगी दम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़