Team India, T20 World Cup: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है, जहां पर भारतीय टीम ने 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने बल्लेबाजों के दम पर 4 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. डेथ ओवर्स में भारतीय टीम की खराब गेंदबाजी एक बार फिर से सामने आ गई है, जिसके चलते एशिया कप गंवाने के बाद भारतीय टीम को पहले मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है.
भारतीय टीम के लिये हर्षल पटेल ने 18वें ओवर में 22 रन लुटाए तो वहीं पर अनुभवी भुवनेश्वर कुमार को 19वां ओवर देना फिर से गलत फैसला साबित हुआ. भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 16 रन लुटाए जिसके चलते मैच एकतरफा हो गया. भारतीय टीम के लिये भुवनेश्वर कुमार की फॉर्म लगातार चिंता का सबब बनी हुई है.
डेथ ओवर्स में महंगे साबित हो रहे हैं भुवनेश्वर कुमार
एशिया कप के सुपर स्टेज चरण में भारतीय टीम को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ जो हार मिली उसमें भुवनेश्वर को 19वें ओवर की जिम्मेदारी दी गई थी. जहां पर उन्होंने रन लुटाकर टीम को मुश्किल में डाल दिया था. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 14 रन दिये थे और फिर आखिरी ओवर में मैच हाथ से निकल गया. टी20 क्रिकेट की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने पिछले 3 मैचों के दौरान जब भी 19वां ओवर किया है हर बार महंगे साबित हुए हैं. पिछली 18 गेंदों में वो 49 रन लुटा चुके हैं और ये भारतीय टीम के लिये खतरे की घंटी साबित हो सकता है.
हमारी ही तरह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी इसको लेकर चिंता जताई है और कहा है कि विश्वकप से पहले ये बहुत ही बड़ी समस्या है जिसका हल निकालना जरूरी है.
गावस्कर ने भी 19वें ओवर को माना सबसे बड़ा सिरदर्द
स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए गावस्कर ने कहा,'मुझे नहीं लगता कि वहां पर बहुत ज्यादा ओस थी. हमने फील्डर्स को या फिर गेंदबाजों को तौलिये का इस्तेमाल गेंद को या फिर अपनी उंगलियों को सुखाने के लिये करते हुए नहीं देखा. यह कोई बहाना नहीं है लेकिन हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की है. उदाहरण के लिये 19वां ओवर जो कि सिरदर्द बन चुका है. भुवनेश्वर कुमार के दर्जे का खिलाड़ी हर बार रनों के लिये जा रहा है खासतौर से तब जब उससे एक अच्छी गेंदबाजी की जरूरत होती है.'
गावस्कर ने आगे बात करते हुए कहा कि उनके पास जितना अनुभव है उसे देखते हुए यह गेंदबाजी का स्पेल सिरदर्द बन गया है. वो पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेले गये मैच के बाद से अब तक 18 गेंदों में 49 रन लुटा चुके हैं. गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह पहले मैच में पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने थे लेकिन उनकी वापसी के साथ टीम को यही उम्मीद हो कि 19वें ओवर की समस्या का भी समाधान हो जाए.
इसे भी पढ़ें- दिनेश कार्तिक पर ऐसा गुस्साये रोहित शर्मा की पकड़ ली गर्दन, वायरल हो रहा वीडियो
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.