ICC T20I Rankings: मंधाना ने हासिल की करियर की बेस्ट रेटिंग, जानें टॉप पर है कौन काबिज

ICC T20I Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, जिसके 3 मैच खत्म हो जाने के बाद फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2-1 की बढ़त बना रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 15, 2022, 11:02 AM IST
  • मंधाना ने हासिल की करियर की बेस्ट रेटिंग
  • इस खास लिस्ट में शुमार हुई तालिया
ICC T20I Rankings: मंधाना ने हासिल की करियर की बेस्ट रेटिंग, जानें टॉप पर है कौन काबिज

ICC T20I Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, जिसके 3 मैच खत्म हो जाने के बाद फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2-1 की बढ़त बना रही है. सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम जीत के मुहाने पर पहुंचकर मैच हार गई थी, लेकिन दूसरे मैच में उसने सुपरओवर के रोमांच में जीत हासिल की. हालांकि तीसरे मैच में हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम को फिर से 21 रनों की हार का सामना करना पड़ा.

मंधाना ने हासिल की करियर की बेस्ट रेटिंग

इस बीच आईसीसी ने महिला टी20 क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल करते हुए बड़ी छलांग लगाई है और दुनिया के सबसे बेहतरीन बैटर्स की लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज हैं.

आईसीसी की ओर से जारी किये गये टी20 रैंकिंग में भारत की सलामी बैटर स्मृति मंधाना ने सूची में करियर की सर्वश्रेष्ठ 741 रेटिंग अंक हासिल किए और मजबूती के साथ तीसरे स्थान को बरकरार हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं स्मृति को 11 रेटिंग अंक का फायदा हुआ है. भारत ने दूसरा मैच टाई रहने के बाद सुपर ओवर में जीत दर्ज की. 

तालिया बनी दुनिया की नंबर 1 बैटर

भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के पहले 3 मैचों में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्रा दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बन गई हैं. आईसीसी के अनुसार 27 साल की ताहलिया 40 और 70 रन की पारियों की बदौलत महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया की दूसरी और कुल 12वीं बल्लेबाज बनीं. उन्होंने तीन स्थान की छलांग लगाते हुए हमवतन मेग लेनिंग और बेथ मूनी के अलावा स्मृति को पछाड़ा. 

इस खास लिस्ट में शुमार हुई तालिया

मूनी इस साल तीन अगस्त को लेनिंग को पछाड़कर दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने के बाद से शीर्ष पर थीं. ताहलिया सिर्फ 16 मैच खेलने के बाद दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बन गई हैं. इससे पहले 2010 में वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर सिर्फ 15 मैच खेलने के बाद दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बनीं थी. हाल के वर्षों में शीर्ष पर पहुंचने के लिए भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सबसे कम समय लिया था. शेफाली ने 18 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. 

टॉप 10 में इन भारतीय प्लेयर्स का भी नाम है शामिल

भारत की शेफाली और जेमिमा रोड्रिग्स भी टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की सूची में टॉप 10 में शामिल हैं. जेमिमा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह छठे स्थान पर हैं. गेंदबाजों की टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ठाकुर क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर बरकरार हैं. इंग्लैंड की लेग स्पिनर सारा ग्लेन एक स्थान के फायदा से हमवतन सोफी एकलेस्टोन के पीछे दूसरे स्थान पर हैं.

इसे भी पढ़ें- Steve Smith Baggy Green Torned Cap: आखिर कैसे फटी स्टीव स्मिथ की आइकॉनिक बैगी ग्रीन कैप, खुद किया खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़