शास्त्री ने भारतीय टीम को किया अलर्ट, बोले -इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को `रोकना बहुत मुश्किल`
Ind vs Aus Test: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि ट्रेविस हेड को `रोकना बहुत मुश्किल` है, क्योंकि वह वर्तमान में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि शॉर्ट बॉल पर बाएं हाथ के बल्लेबाज की सफलता एक असाधारण कारक रही है.
नई दिल्लीः Ind vs Aus Test: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि ट्रेविस हेड को 'रोकना बहुत मुश्किल' है, क्योंकि वह वर्तमान में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि शॉर्ट बॉल पर बाएं हाथ के बल्लेबाज की सफलता एक असाधारण कारक रही है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की अपनी पहली पारी में सिर्फ 11 रन पर आउट होने के बावजूद हेड ने अपनी अगली तीन पारियों में 89, 140 और 152 रन बनाए हैं. हेड ने इससे पहले 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाया था.
बहुत स्मार्ट क्रिकेटर हैं हेडः शास्त्री
शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू शो में कहा, 'मुझे लगता है कि वह बहुत स्मार्ट है. तीन साल पहले मैंने उसे जो देखा था, उससे लगता है कि उसमें काफी सुधार हुआ है. खास तौर पर जिस तरह से वह शॉर्ट बॉल खेलता है. वह इसे छोड़ने के लिए तैयार रहता है. उसने कई बार इसे अच्छी तरह से छोड़ना सीख लिया है. यह हमेशा शॉर्ट डिलीवरी पर बड़ा शॉट नहीं होता है जो उसकी बगल या किसी और चीज पर कोण बनाता है. वह या तो इसे राइड करने या बड़े शॉट लगाने के लिए तैयार रहता है और अगर यह मिडिल, मिडिल और ऑफ है, तो वह इसे स्क्वायर के सामने भी मारता है.'
उन्होंने कहा, 'वह लेंथ को बहुत अच्छी तरह से पहचानता है. यह उसकी सबसे बड़ी ताकत है. उसके पास ऑफ साइड के लिए एक शानदार ब्लेड है. इसलिए उसे रोकना मुश्किल है. और वह अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है.'
हालांकि हेड को भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आउट किया है, लेकिन उन्होंने उनका सामना करते हुए 91 गेंदों पर 83 रन भी बनाए हैं. शास्त्री ने अपनी एक पारी की शुरुआत में बुमराह के खिलाफ हेड के एक खास शॉट को याद किया, जिसने उन्हें बताया कि बाएं हाथ का बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है.
उन्होंने कहा, 'हम सभी जानते थे कि वह खतरनाक है, लेकिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उसने जो पहला शॉट खेला, वह कवर ड्राइव, फ्रंट फुट से. यह कई मायनों में थोड़ा ऊपर की ओर था, एक अच्छी डिलीवरी. इससे मुझे पता चला कि यह खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है.'
हेड की मानसिकता स्पष्ट हैः शास्त्री
उन्होंने कहा, 'उसने ठीक यही दिखाया. उसके साथ बात यह है कि उसकी मानसिकता बहुत स्पष्ट है. कोई अस्पष्ट मानसिकता नहीं है. वह स्थिति के बारे में बहुत स्पष्ट है. यह मेरी ताकत है. मैं इसी तरह से खेलने जा रहा हूं. हां, मैं खेल की स्थिति पर नजर रखूंगा. मैं चौथे गियर से तीसरे गियर में शिफ्ट हो सकता हूं. लेकिन एक बार जब मेरी नजर लग जाती है तो मैं हमेशा तीसरे और चौथे गियर में रहूंगा.'
यह भी पढ़िएः IPL नीलामी में किसी ने नहीं लगाया था दांव, बल्ले से दिया करारा जवाब, बना दिया रिकॉर्ड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.