Ind vs Aus Test: 'दोनों के बीच दुर्भावना...', सिराज-हेड विवाद पर पोंटिंग ने दी प्रतिक्रिया

Ind vs Aus Test: रिकी पोंटिंग का मानना ​​है कि भारत के मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के बीच मैदान पर हुए विवाद में 'शुरुआत में कोई दुर्भावना नहीं थी' और उन्होंने एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन हुई इस बहस को 'आकस्मिक' करार दिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 11, 2024, 09:22 PM IST
  • 'सब कुछ बहुत आकस्मिक था'
  • छक्के लगने से खुश नहीं थे सिराज
Ind vs Aus Test: 'दोनों के बीच दुर्भावना...', सिराज-हेड विवाद पर पोंटिंग ने दी प्रतिक्रिया

नई दिल्लीः Ind vs Aus Test: रिकी पोंटिंग का मानना ​​है कि भारत के मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के बीच मैदान पर हुए विवाद में 'शुरुआत में कोई दुर्भावना नहीं थी' और उन्होंने एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन हुई इस बहस को 'आकस्मिक' करार दिया. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 82वें ओवर में बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड ने डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाया जिसके बाद सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया और ड्रेसिंग रूम की ओर जाने का इशारा किया. 

भारतीय तेज गेंदबाज सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और हेड को फटकार लगाई गई जबकि दोनों खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक-एक डिमेरिट अंक भी दिया.

'सब कुछ बहुत आकस्मिक था'

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू से कहा, 'अब पीछे मुड़कर देखने पर मुझे लगता है कि जिस तरह से यह सब हुआ वह आकस्मिक था. मुझे नहीं लगता कि शुरुआत में कोई दुर्भावना थी.' हेड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उन्होंने आउट होने के बाद सिराज से कहा था कि 'अच्छी गेंदबाजी की' लेकिन भारतीय गेंदबाज ने तीसरे दिन खेल शुरू होने से पहले इस दावे से इनकार किया.

छक्के लगने से खुश नहीं थे सिराज

पोंटिंग ने कहा, 'मुझे पता है कि ट्रेविस ने कहा कि उसने शुरुआत में कहा था कि ‘अच्छी गेंदबाजी की’. सिराज बेशक डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर छक्का लगने से खुश नहीं था.' पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने हेड को आउट करने पर सिराज की प्रतिक्रिया को उन स्थितियों से जोड़ा जिसमें गेंदबाज दबाव में आ जाते हैं. 

रोहित ने ऐसी ही उम्मीद की होगी

उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि रोहित (शर्मा) को इन तेज गेंदबाजों से ऐसी ही प्रतिक्रिया की उम्मीद होगी. जब वे दबाव में होते हैं और उनके खिलाफ शॉट लगते हैं और फिर उन्हें एक विकेट मिलता है तो आप उम्मीद करते हैं कि जोश के साथ खेलेंगे.' पोंटिंग ने कहा कि यह घटना 'इतनी बड़ी बात नहीं थी.' उन्होंने कहा कि अंपायर उन गेंदबाजों के प्रति सख्त होते हैं, जो बल्लेबाजों को इस तरह विदाई देते हैं.

'यह इतनी बड़ी बात नहीं थी'

उन्होंने कहा, 'यह इतनी बड़ी बात नहीं थी. मैं उस समय कमेंट्री बॉक्स में था. जैसे ही मैंने विदाई देते हुए देखा तो मैं सिराज के लिए चिंतित हो गया.' पोंटिंग ने कहा, 'मुझे पता है कि अंपायर ऐसी चीजों पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं. अंपायर और रेफरी को ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा करते हुए विदाई देते हुए देखना पसंद नहीं है.' पोंटिंग ने हालांकि इस घटना को अधिक तवज्जो देने से इनकार करते हुए कहा कि सिराज और हेड दोनों ने बाद में टेस्ट मैच में अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी.

यह भी पढ़िएः Ind vs Aus: गाबा टेस्ट में टॉस जीतकर क्या चुनें रोहित शर्मा, दिग्गज खिलाड़ी ने दी ये सलाह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़