Virat Kohli Adelaide Records: T20 वर्ल्ड कप के 35वें मुकाबले में टीम इंडिया का सामना एडिलेड के स्टेडियम पर बांग्लादेश की टीम से हुआ. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड में टीम इंडिया का यह चौथा मैच था. भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 185 रन का स्कोर खड़ा किया. भारतीय टीम के लिये केएल राहुल ने इस मैच में आखिरकार रन बनाये और 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. वहीं एशिया कप में शतक लगाकर फॉर्म में आये विराट कोहली ने एक बार फिर से शानदार पारी खेलते हुए इस टूर्नामेंट में तीसरा अर्धशतक लगा दिया.
अपने इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही विराट कोहली ने एडिलेड के मैदान पर अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखा. विराट कोहली लगभग हर मैच में एक कीर्तिमान अपने नाम करते हैं और अपनी इस पारी के साथ भी उन्होंने यही कर के दिखाया.
कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
आईसीसी विश्वकप में विराट कोहली के बल्ले से आया यह 21वां अर्धशतक रहा, जिसके चलते वो आईसीसी विश्वकप में सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच गये हैं. टी20 विश्वकप में यह विराट कोहली के बल्ले से 23 पारियों में निकली 23वीं फिफ्टी है. टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया यह मैच विराट कोहली के करियर का 25वां मैच था. इतना ही नहीं विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय के मामले में भी सचिन तेंदुलकर (3300) को पीछे छोड़ दिया और अब वो 3350 रन के साथ टॉप पर काबिज हैं.
जयवर्धने को भी छोड़ा पीछे
इस अर्धशतकीय पारी के दम पर विराट कोहली ने टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है. महेला जयवर्धने ने टी20 विश्वकप की 31 पारियों में 1015 रन बनाये थे जबकि विराट कोहली ने 1065 रन के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है. इस लिस्ट में क्रिस गेल का नाम तीसरे पायदान पर काबिज है.
इसे भी पढ़ें- ICC T20 Rankings: सूर्यकुमार ने रिजवान से छीना रैंकिंग का ताज, दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बने
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.