Ind vs GBR Hockey: पेरिस ओलंपिक में भारत का क्वार्टर फाइनल मुकाबला कब और कहां देख सकते हैं, जानें यहां

Ind vs GBR Hockey, Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम रविवार को ब्रिटेन के खिलाफ अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी. नॉकआउट मुकाबले में भारतीय टीम हर हाल में जीत दर्ज करने की मंशा से उतरेगी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किए गए शानदार प्रदर्शन को दोहराने का प्रयास करेगी.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 3, 2024, 07:05 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की थी बड़ी जीत
  • वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है ग्रेट ब्रिटेन
Ind vs GBR Hockey: पेरिस ओलंपिक में भारत का क्वार्टर फाइनल मुकाबला कब और कहां देख सकते हैं, जानें यहां

नई दिल्लीः Ind vs GBR Hockey, Paris Olympics 2024: अपने अंतिम पूल मैच में टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय हॉकी टीम आत्मविश्वास से भरपूर है. अब वह रविवार को पेरिस ओलंपिक की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी. मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. आप ये मुकाबला स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं जियो सिनेमा ऐप पर भारत बनाम ब्रिटेन हॉकी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की थी बड़ी जीत

भारत ने पूल बी के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर ओलंपिक में इस टीम के खिलाफ 52 वर्षों से चले आ रहे जीत के इंतजार को खत्म किया था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इससे पहले 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में हराया था. ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ ही भारत पूल बी में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम के बाद दूसरे स्थान पर रहा, जबकि ग्रेट ब्रिटेन पूल ए में तीसरे स्थान पर था. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के प्रदर्शन का मुख्य आकर्षण मनप्रीत सिंह और उप-कप्तान हार्दिक सिंह के नेतृत्व वाले मिडफील्ड और गुरजंत सिंह व सुखजीत सिंह अग्रिम पंक्ति के बीच शानदार समन्वय था. गुरजंत और सुखजीत ने अपने खेल से ऑस्ट्रेलिया की डिफेंस लाइन को दबाव में रखा था. 

वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है ग्रेट ब्रिटेन

वहीं टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ एक बार फिर से हर विभाग में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभिषेक फॉरवर्ड लाइन में सक्रिय थे और उन्होंने टूर्नामेंट में अपना दूसरी बार मैदानी गोल कर भारत को बढ़त दिलाई थी. कप्तान हरमनप्रीत कौर का कमाल का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी रहा और उन्होंने इस मैच में दो गोल दागे थे. 

ब्रिटेन के खिलाफ प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद

अमित रोहिदास और जरमनप्रीत सिंह ने रक्षापंक्ति में शानदार जज्बा दिखाया तो वहीं अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहे अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश गोल के सामने दीवार की तरह खड़े रहे और कई बचाव किए. भारतीय टीम को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ एक बार फिर से उन से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 

एरियल पास का प्रभावी इस्तेमाल करना चाहेगा भारत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद को भारतीय रक्षा पंक्ति से मिडफील्ड और फिर अग्रिम पंक्ति की पकड़ में जाते देखना शानदार था. भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में ‘एरियल’ पास का बेहतरीन इस्तेमाल किया था और टीम ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ भी इसका प्रभावी इस्तेमाल करना चाहेगी. ओलंपिक में लगातार दूसरे पदक से दो जीत दूर भारतीय टीम के कोच क्रेग फुल्टोन को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ टीम के खिलाड़ियों से एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. 

क्वार्टर फाइनल में भी दबाव बनाए रहने की जरूरत

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद कहा, 'यह एक अहम मैच था. हमें क्वार्टर फाइनल से पहले इस तरह के मैच की जरूरत थी. हमने शुरू से ही उन्हें दबाव में रखा. ऑस्ट्रेलिया को हराना गर्व की बात है.' क्वार्टर फाइनल के अन्य मैचों में बेल्जियम का मुकाबला स्पेन से, ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला नीदरलैंड से और जर्मनी का सामना अर्जेंटीना से होगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़