IND vs NZ, 2nd ODI: रायपुर वनडे से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, जानें रोहित की किस गलती के लिये ICC ने पूरी टीम पर लगाया भारी जुर्माना

IND vs NZ, 2nd ODI:  भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर के मैदान पर खेला जाना है जिसमें 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करने की ओर देख रही है. हालांकि इस अहम मैच से पहले आईसीसी ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 21, 2023, 04:26 AM IST
  • रोहित की गलती से पूरी टीम पर लगा जुर्माना
  • कप्तान रोहित शर्मा ने मान ली है अपनी गलती
IND vs NZ, 2nd ODI: रायपुर वनडे से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, जानें रोहित की किस गलती के लिये ICC ने पूरी टीम पर लगाया भारी जुर्माना

IND vs NZ, 2nd ODI:  भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर के मैदान पर खेला जाना है जिसमें 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करने की ओर देख रही है. हालांकि इस अहम मैच से पहले आईसीसी ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया है.

रोहित की गलती से पूरी टीम पर लगा जुर्माना

हैदराबाद में खेले गये पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर के रोमांच में 12 रनों से जीत हासिल की थी लेकिन इस रोमांचक मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी टीम के लिये मुश्किलें खड़ी कर गई जिसके चलते अब टीम के सभी खिलाड़ियों को मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना देना होगा. दरअसल आईसीसी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में धीमी ओवर गति के चलते 3 ओवर पीछे रह जाने से मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. 

मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के जवागल श्रीनाथ ने भारतीय टीम पर यह जुर्माना लगाया. आईसीसी की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में यह साफ किया गया है कि भारत ओवरों को फेंके जाने की तय सीमा से 3 ओवर पीछे था जिसके चलते टीम के सभी खिलाड़ियों और सहोयगी स्टाफ को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत प्रति ओवर मैच फीस का 20 प्रतिशत (तीन ओवर में 60 प्रतिशत) जुर्माना भरना पड़ेगा.

कप्तान रोहित शर्मा ने मान ली है अपनी गलती 

गौरतलब है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खुद पर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है साथ ही जुर्माना देने की बात भी मान ली है इसके चलते अब इस मामले पर किसी भी तरह की आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. आपको बता दें कि मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और नितिन मेनन, तीसरे अंपायर के एन अनंतपद्मनाभन और चौथे अंपायर जयरमन मदनगोपाल ने आरोप तय किये. 

मैच की बात करें तो इस मैच में भारतीय टीम ने शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक की बदौलत 349 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने ब्रेसवेल (140) की शतकीय पारी से वापसी जरूर की लेकिन अंत में भारत 12 रन जीत हासिल करने में कामयाब रहा. इस जीत के चलते भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है.

इसे भी पढ़ें- Hockey World Cup 2023: क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिये भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती, जानें क्या होता है क्रॉसओवर मैच

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़