नई दिल्लीः Ind vs SL 2nd T20 Where to Watch Free: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच आज शाम 7 बजे से पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मैच में जीत से उत्साहित भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी जबकि श्रीलंकाई टीम पलटवार करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मैच कब और कहां आप फ्री में देख सकते हैं, जानें यहांः
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 इंटरनेशनल (Ind vs SL 2nd T20I)
मैच की तारीखः 28 जुलाई 2024
मैच का समयः शाम 7 बजे से
मैच का स्थानः पल्लेकेले स्टेडियम, श्रीलंका
भारत बनाम श्रीलंका टी20 हेड-टू-हेड (Ind vs SL 2nd T20 Head to Head)
भारत और श्रीलंका के बीच हेड-टू-हेड की बात करें तो दोनों टीमों ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें से भारतीय टीम को 20 मैच में जीत हासिल हुई है. वहीं श्रीलंका 9 मुकाबला जीतने में कामयाब रहा है. दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है.
पल्लेकेले स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबलों की बात की जाए तो दोनों के बीच इस स्टेडियम में 2 मैच खेले गए हैं, जिनमें से दोनों में ही भारत ने जीत हासिल की है. वहीं श्रीलंकाई सरजमीं पर दोनों टीमें 9 बार टी20 फॉर्मेट में आमने-सामने आई हैं. इनमें 6 बार भारत जीता है जबकि 3 बार श्रीलंका जीतने में कामयाब रहा है.
भारत-श्रीलंका कब और कहां देखें (Ind vs SL Live Streaming)
भारत-श्रीलंका सीरीज का ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स पर हो रहा है. टीवी पर भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा. वहीं मोबाइल पर भारत-श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी.
भारत बनाम श्रीलंका मैच फ्री में कैसे देखें (India vs Sri Lanka Where to Watch Free)
भारत-श्रीलंका दूसरा टी20 मैच जियो यूजर बिना कोई पैसे खर्च किए देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल पर जियो टीवी ऐप डाउनलोड करना होगा और फ्री में लॉगइन करके आप मैच का मजा उठा सकते हैं.
यह भी पढ़िएः Ind vs SL: फीके-फीके दिखे हार्दिक पांड्या तो अलग ही चमके कप्तान सूर्या, बना दिए ये रिकॉर्ड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.