Ind vs SL: फीके-फीके दिखे हार्दिक पांड्या तो अलग ही चमके कप्तान सूर्या, बना दिए ये रिकॉर्ड

Ind vs SL 1st T20: पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने 26 गेंदों पर 58 रनों की आतिशी पारी खेली जिसकी बदौलत टीम इंडिया मैच 43 रन से अपने नाम करने में सफल रही. दमदार पारी के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. वहीं उन्होंने इस मैच में कुछ रिकॉर्ड भी बनाए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 28, 2024, 08:30 AM IST
  • सूर्या ने मैक्सवेल को पीछे छोड़ा
  • सूर्यकुमार ने विराट की बराबरी की
Ind vs SL: फीके-फीके दिखे हार्दिक पांड्या तो अलग ही चमके कप्तान सूर्या, बना दिए ये रिकॉर्ड

नई दिल्लीः Ind vs SL 1st T20: पहले टी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 43 रन से हराया. टीम की जीत के हीरो कप्तान सूर्यकुमार यादव रहे. सूर्यकुमार यादव का बतौर फुल टाइम टी20 कप्तान यह पहला टेस्ट था जिसमें वह पूरे अंकों के साथ पास हुए हैं. सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

मैक्सवेल को पीछे छोड़ा

श्रीलंका के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने टी20 करियर का 20वां अर्धशतक जड़ा. इसके साथ ही वह 200 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ सबसे अधिक बार अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने 9वीं बार 200 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 50 प्लस रन की पारी खेली. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ा जिन्होंने 8 बार यह कारनामा किया है. वहीं वेस्टइंडीज के एविन लुईस ने 6 बार और पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने 4 बार 50 से ज्यादा रन 200 प्लस स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं.

विराट की बराबरी की

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है. दोनों ही खिलाड़ियों ने 16-16 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है. हालांकि विराट ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. वहीं जिम्बाब्वे के सिंकदर रजा के नाम 15 प्लेयर ऑफ द मैच खिताब हैं.

हार्दिक से आगे निकले

वहीं टी20 इंटरनेशनल में बतौर भारतीय कप्तान सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक को पीछे छोड़ दिया है. सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान 339 रन बनाए हैं जबकि हार्दिक के 296 रन हैं. वहीं पहले नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 1905 रन बनाए हैं जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर विराट कोहली और एमएस धोनी हैं.

मैच में हार्दिक का प्रदर्शन रहा फीका

टी20 विश्व कप में अपनी छाप छोड़ने वाले हार्दिक पांड्या का श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद हार्दिक को टी20 की कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन मुहर सूर्यकुमार यादव के नाम पर लगी. ऐसे में सबकी नजरें हार्दिक पर भी थीं क्योंकि इस घोषणा के बाद वह अपना पहला मैच खेल रहे थे.

बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक 10 बॉल में 9 ही रन बना पाए जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवरों में 41 रन खर्चे और उनको कोई विकेट भी नहीं मिला. हालांकि हार्दिक पांड्या के स्पैल की आखिरी गेंद पर पथुम निसंका के विकेट का चांस बना था लेकिन रवि बिश्नोई कैच नहीं पकड़ पाए.

भारत ने दिया था 214 रन का लक्ष्य

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर में 170 बनाकर ही आउट हो गई. हालांकि श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने दमदार शुरुआत दिलाई लेकिन मिडिल ऑर्डर के फेल होने के चलते मेजबान टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़िएः Ind vs SL: टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका, रिकॉर्ड 8वीं बार खिताब जीतेगी महिला ब्रिगेड?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़