नई दिल्लीः IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है. अब भारतीय टीम की नजरें सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने पर होगी. सीरीज का आखिरी मैच आज मंगलवार 30 जुलाई को श्रीलंका के पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
रोमांचक होगा मुकाबला
मुकाबले के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. भारतीय टीम की कोशिश सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और गौतम गंभीर की कोचिंग में क्लीन स्वीप पर होगी. वहीं, श्रीलंकाई टीम की कोशिश भारत को सीरीज के तीसरे मैच में हराने की होगी, क्योंकि श्रीलंका की टीम किसी भी कीमत पर नहीं चाहेगी कि भारत उसके खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करे.
दूसरे मैच में दिखी बारिश की दखल
बता दें कि दोनों टीमों के बीच जारी टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को पल्लेकेले में खेला गया था. इसमें टीम इंडिया 43 रनों से विजयी रही थी. वहीं, दूसरा मैच में भी पल्लेकेले में ही खेला गया. इस मैच में बारिश की दखल दिखी. लिहाजा खेल डकवर्थ लुईस नियम के तहत पूरा किया गया. इसमें भारतीय टीम 7 विकेट से विजयी रही.
भारत बनाम श्रीलंका संभावित ड्रीम-11
विकेटकीपर- ऋषभ पंत, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा
बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, पथुम निसंका, यशस्वी जायसवाल
ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वानिंदु हसरंगा
गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, मथीशा पथिराना
कप्तान- यशस्वी जायसवाल
उपकप्तान- सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवनः यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन/शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह/शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह/खलील अहमद, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ेंः IND vs SL: T20 सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव, देखें संभावित प्लेइंग-11
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.