IND vs ZIM T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 टीमों का मुकाबला अपने अंतिम दौर में है. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपने चार मुकाबले खेल चुकी है. अब तक खेले गए इन चार मुकाबलों में भारत को 3 में जीत मिली है, तो एक मैच में भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं, सुपर-12 टीमों में टीम इंडिया का अंतिम मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न की स्टेडियम पर होने वाला है.
रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान
भारत-जिम्बाब्वे मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज को रन आउट करने को जायज ठहराया है. साथ ही टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर ने हल्के अंदाज में यह स्वीकार किया कि वे इस तरीके से कभी आउट होना नहीं चाहेंगे.
रविचंद्रन अश्विन ने कहा, ‘यह अच्छा है. मेरा मतलब, अगर लोग कहते हैं कि वे क्रीज से बाहर नहीं आयेंगे लेकिन वे आते हैं तो बतौर क्रिकेटर, मैं इसका इस्तेमाल खुद के फायदे के तौर पर करूंगा.’
कई बार बल्लेबाजों को कर चुके हैं रन आउट
बता दें कि अश्विन नॉन-स्ट्राइकर छोर पर ज्यादा आगे निकलने पर कई बार बल्लेबाजों को रन आउट कर चुके हैं. उन्होंने महिला टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का भी समर्थन किया था. जब उन्होंने ब्रिटेन में भारत की सीरीज के दौरान इंग्लैंड की अंतिम बल्लेबाज को इसी तरीके से आउट किया था.
अश्विन ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं भी इस तरह से आउट नहीं होना चाहूंगा क्योंकि मैं ऐसा नहीं चाहता. ऐसा नहीं है कि मैं इस तरह से आउट नहीं हो सकता. इसलिए इस तरीके से कोई भी आउट होना नहीं चाहता. मैं गेंद पर बल्ले का किनारा छुआकर, बोल्ड या रन आउट होना नहीं चाहता. मैं नॉन-स्ट्रइाकर छोर पर भी रन आउट नहीं होना चाहूंगा, क्योंकि यह आउट करने का एक तरीका है और यह पूरी तरह से नियमों के दायरे में भी है.’
'कई बार आपको विपरीत विचारों वाले लोग मिलते हैं'
रविचंद्रन अश्विन ने आगे कहा, ‘देखिये, इसे लेकर ज्यादा तर्क नहीं हैं. इस दुनिया में अन्य चीजों की तरह जब कुछ चीजें होती हैं तो आपको विपरीत विचारों वाले लोग मिलते ही हैं. भले ही आप चाहे या नहीं चाहें, इसलिये यह पूरी तरह से ठीक है. यह जानना अच्छा है कि वे ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि आप अंतिम मिनट में भाग सकते हैं और आप इंतजार कर सकते हैं.’
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.