IND vs ENG: कैसे ऋषभ पंत ने छुड़ाये इंग्लिश गेंदबाजों के छक्के, खुद किया गेम प्लान का खुलासा

बर्मिंघम के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट का पहला दिन बारिश से प्रभावित होने के बावजूद काफी मजेदार रहा. महज 98 रन के स्कोर पर 5 विकेट खो देने के बाद भारतीय टीम ने ऋषभ पंत के आक्रामक शतक और रविंद्र जडेजा की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर वापसी की. इस जोड़ी ने छठे विकेट के लिये 222 रनों की साझेदारी की और दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिये हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 2, 2022, 03:32 PM IST
  • पंत ने किया गेमप्लान का खुलासा
  • जैक लीच की जमकर की पिटाई
IND vs ENG: कैसे ऋषभ पंत ने छुड़ाये इंग्लिश गेंदबाजों के छक्के, खुद किया गेम प्लान का खुलासा

नई दिल्ली: बर्मिंघम के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट का पहला दिन बारिश से प्रभावित होने के बावजूद काफी मजेदार रहा. महज 98 रन के स्कोर पर 5 विकेट खो देने के बाद भारतीय टीम ने ऋषभ पंत के आक्रामक शतक और रविंद्र जडेजा की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर वापसी की.

इस जोड़ी ने छठे विकेट के लिये 222 रनों की साझेदारी की और दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिये हैं. भारतीय टीम के लिये इस मैच में ऋषभ पंत ने 111 गेंद में 20 चौके और चार छक्कों की मदद से 146 रनों की पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का पांचवा शतक जड़ डाला, वहीं पर जडेजा 163 गेंद में 83 रन बनाकर खेल रहे हैं. बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 73 ओवर ही फेंके जा सके, जबकि दूसरे दिन का भी खेल बारिश से प्रभावित होता हुआ नजर आ रहा है. 

गेंदबाज की लय खराब करना जरूरी

पहले दिन का खेल समाप्त होने के पंत ने अपने गेमप्लान को लेकर खुलासा किया और कहा कि उनका उद्देश्य इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की लय खराब करना था ताकि वो वैसी गेंदबाजी न कर सकें जैसी वो सारा दिन करते चले आ रहे थे.

पंत ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ अपने आक्रामक रवैये को लेकर कहा,'इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों में आपको यह पता होता है कि गेंदबाज एक ही जगह पर गेंद डालकर बैटर को परेशान कर सकता है, तो ऐसे में उसकी लय को बिगाड़ना काफी जरूरी होता है. मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि मैदान पर एक जैसा क्रिकेट न हो, इसी वजह से कभी मैं क्रीज के बाहर निकलता हूं तो कभी बैकफुट पर जाता हूं तो कभी-कभी क्रीज का भी इस्तेंमाल करता हूं. मैं अपनी तरफ से थोड़ी कोशिश करता हूं और फिर यह देखने को मिलता है.'

रिवर्स शॉट पर भी तोड़ी चुप्पी

जेम्स एंडरसन के खिलाफ अपने रिवर्स शॉट को लेकर भी पंत ने बात की और बताया कि वो बतौर खिलाड़ी अपने हर शॉट में अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करते हैं. पंत ने कहा कि भले ही मैं कुछ अलग शॉट खेलता हुआ नजर आ सकता हूं लेकिन मैं कोशिश करता हूं कि मैं अपना 100 प्रतिशत दे सकूं. जब भी मुझे लगता है कि गेंद मेरी पहुंच में है तो मैं उसे मारने या फिर अलग शॉट खेलने की कोशिश करता हूं.

लीच की उधेड़ी बखिया

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पंत के बल्ले पर अंकुश लगाने का जिम्मा बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच को सौंपा जो बुरी तरह नाकाम रहे और नौ ओवर में 71 रन दे डाले. उनके आखिरी ओवर में पंत ने दो चौके और दो छक्के लगाये. पंत को आखिरकार जो रूट ने पवेलियन भेजा. पंत ने इस दौरान तेज गेंदबाजों को भी नहीं बख्शा और आगे बढ़कर कई बेहतरीन शॉट लगाये.

इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: धोनी से भी तेज निकले ऋषभ पंत, बर्मिंघम में तोड़ा 17 साल पुराना रिकॉर्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़