IND vs SA: दो फाइनल हारने के बाद भी टीम इंडिया ने नहीं लिया कुछ सबक, ऐसा क्यों बोल गए द्रविड़

India vs South Africa Final, T20 World Cup 2024: भारत आज टी20 विश्व कप 2024 के खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. दोनों ही टीमें चैंपियन बनने के लिए जोर लगाएंगी. मैच से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और विश्व कप 2023 में फाइनल मैच में हारने के बाद टीम ने कोई सबक नहीं लिया. जानें उन्होंने ऐसा क्यों कहाः

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 29, 2024, 07:36 AM IST
  • द्रविड़ बोले- किस्मत का साथ भी जरूरी
  • हम हर तरह से मैच के लिए तैयार हैंः द्रविड़
IND vs SA: दो फाइनल हारने के बाद भी टीम इंडिया ने नहीं लिया कुछ सबक, ऐसा क्यों बोल गए द्रविड़

नई दिल्लीः India vs South Africa Final: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज रात 8 बजे से टी20 विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. बारबाडोस में होने वाले इस मुकाबले पर सबकी नजर है. भारत दूसरी बार खिताब जीतने की कोशिश में मैदान में उतरेगा जबकि पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा दक्षिण अफ्रीका चैंपियन बनने का मौका नहीं छोड़ना चाहेगा.

वहीं मुकाबले से पहले भारतीय टीम के निवर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि पिछले 12 महीने में भारतीय टीम ने तीन आईसीसी फाइनल खेले हैं. यह टीम के लगातार शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है. उन्हें उम्मीद है कि चतुराई भरे क्रिकेट और तकदीर के साथ से इस बार भारतीय टीम खिताब जीतेगी.

द्रविड़ बोले- किस्मत का साथ भी जरूरी

इस टी20 विश्व कप में भारत सबसे मजबूत टीम रही है. पिछले साल नवंबर में अपनी वनडे विश्व कप में भी भारत ने लगातार दस मैच जीते लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. फाइनल से पहले द्रविड़ ने कहा, 'यह अच्छी बात है कि हम लगातार अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं. हम तीनों प्रारूपों में फाइनल में पहुंचे और इसका श्रेय खिलाड़ियों को जाता है. अगर हम अच्छा खेले और किस्मत ने साथ दिया तो हम जरूर जीतेंगे.'

हम हर तरह से मैच के लिए तैयार हैंः द्रविड़

मानसिक तैयारी के बारे में उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल और फाइनल के बीच सिर्फ एक दिन का अंतर होने से कुछ किया नहीं जा सकता है. गयाना में इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराने के बाद टीम बारबडोस पहुंची है लेकिन कोच ने कहा कि मानसिक रूप से उनकी टीम मैच के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, 'हमें बीच में एक ही दिन मिला लिहाजा अभ्यास संभव नहीं था. हम शारीरिक, मानसिक और रणनीतिक रूप से मैच के लिए तैयार हैं.'

'वनडे वर्ल्ड कप में हमने अच्छा खेला था'

डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 और वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से क्या सबक लिया है, यह पूछने पर द्रविड़ ने कहा, 'कुछ भी नहीं. हमने वनडे विश्व कप में अच्छा खेला और फाइनल में भी पूरी तरह तैयार थे लेकिन दूसरी टीम हमसे बेहतर थी. खेल में यह होता है. अगर कोई टीम फाइनल में पहुंची है तो अच्छी ही होगी और उसे भी जीत का उतना ही हक है जितना हमें.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़