IND vs WI: आखिरी ओवर के रोमांच में जीता भारत, जानें कौन बना लास्ट ओवर का हीरो
India vs West Indies 1st ODI: शुबमन गिल और शिखर धवन की शतकीय साझेदारी के बाद अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने आखिरी गेंद तक खिंचे बेहद रोमांचक पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को तीन रन से हरा दिया.
India vs West Indies 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान बे ओवल मैदान पर खेला गया जहां पर भारतीय टीम ने आखिरी ओवर के रोमांच में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शुबमन गिल और शिखर धवन की शतकीय साझेदारी के दम पर 308 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 305 रन ही बना पाई और 3 रन से मैच हार गई. आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने आखिरी गेंद तक खिंचे बेहद रोमांचक मैच को अपने नाम किया.
भारतीय टीम के लिये शुबमन गिल ने 64 और कप्तान शिखर धवन ने 97 रनों की पारी खेली जिसके बाद लग रहा था कि वो 350 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करेगी लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजी में फ्लॉप होने की वजह से भारतीय टीम 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन ही बना सकी. जवाब में कैरेबियाई टीम ने 50 ओवर में छह विकेट पर 305 रन बनाये. आखिरी ओवर में उसे जीत के लिये 15 रन की जरूरत थी लेकिन वह तीन रन से चूक गई.
ब्रूक्स-मेयर्स ने संभाली कैरिबियाई पारी
पहला विकेट 16 रन पर गिरने के बाद वेस्टइंडीज के लिये शामार ब्रूक्स और काइल मायर्स ने 117 रन की साझेदारी की. दिसंबर 2020 के बाद पहला वनडे खेल रहे गिल ने 52 गेंद में 64 रन बनाये जबकि धवन ने 99 गेंद में 97 रन की पारी खेली. मायर्स ने 68 गेंद में 75 और ब्रूक्स ने 61 गेंद में 48 रन बनाये. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दोनों को पवेलियन भेजकर वेस्टइंडीज की राह मुश्किल की.
जीत कि दहलीज पर ले गये अकील हुसैन-शेफर्ड
ब्रेंडन किंग ने 54 रन की पारी खेली लेकिन कप्तान निकोलस पूरन 25 रन ही बना सके. छह विकेट 252 रन पर गिरने के बाद सातवें विकेट की अटूट साझेदारी में अकील हुसैन (32) और रोमारियो शेफर्ड (38) 53 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके. भारत के लिये मोहम्मद सिराज, ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने दो दो विकेट लिये.
इससे पहले भारतीय पारी में श्रेयस अय्यर ने 57 गेंद में 54 रन बनाये. धवन और गिल ने पहले विकेट के लिये 106 गेंद में 119 रन की साझेदारी की. गिल 18वें ओवर में रन आउट हुए लेकिन अपनी पारी में उन्होंने कई आकर्षक शॉट्स लगाये. उन्होंने अलजारी जोसेफ को छक्का जड़ा और फिर शानदार चौका लगाया. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के जड़े. वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन के सटीक थ्रो पर वह रन आउट हुए. वनडे क्रिकेट में गिल का यह पहला अर्धशतक था.
शतक बनाने से चूके शिखर धवन
वहीं सिर्फ वनडे प्रारूप में खेलने वाले धवन ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाये. भारत एक समय 350 रन के पार जाता दिख रहा था लेकिन धवन के नर्वस नाइंटी का शिकार होने के बाद मध्यक्रम चरमरा गया. धवन अपने कैरियर में सातवीं बार ‘नर्वस नाइंटी’ का शिकार हुए हैं. भारत का स्कोर एक समय एक विकेट पर 213 रन था जो पांच विकेट पर 252 रन हो गया. संजू सैमसन ने एक बार फिर सुनहरा मौका गंवाया और 12 रन बनाकर आउट हो गए.
वहीं सूर्यकुमार यादव (13) को लचर शॉट खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा. दीपक हुड्डा ने 27 और अक्षर पटेल ने 21 रन की पारी खेली और छठे विकेट के लिये 42 रन जोड़कर भारत को 300 रन के पार पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें- IND vs WI: 3 खिलाड़ी जिनसे भारतीय टीम को रहना होगा खबरदार, वरना हार सकते हैं सीरीज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.