नई दिल्लीः India vs South Africa T20 WC 2022: नीदरलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया के सामने अब दक्षिण अफ्रीका चुनौती पेश करेगा. अब तक टी20 वर्ल्ड कप के इस महाकुंभ में टीम इंडिया दो बार मैदान पर उतर चुकी है और दोनों ही बार जीत भारत के ही खाते में रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक के अपने दोनों मुकाबले में जीती है टीम इंडिया


ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में चल रहे टी20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था. वहीं, दूसरा मुकाबला नीदरलैंड से हुआ था और इन दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया विजयी रही थी. टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले से ही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का खराब प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भले ही दो मैचों में अच्छा नहीं कर सके हों लेकिन भारतीय कोच विक्रम राठौड़ का कहना है कि इस खिलाड़ी को अंतिम एकादश से बाहर करने और शीर्ष क्रम में ऋषभ पंत को शामिल करने के लिये एकमात्र यही वजह काफी नहीं है.


टीम इंडिया का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से होने वाला है. टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ आठ गेंद का सामना करके चार रन बनाकर आउट हो गए थें, तो वहीं नीदरलैंड के खिलाफ भी 12 गेंदों में नौ रन ही बना पाये थे और LBW आउट हो गये. ऋषभ पंत को टीम में बतौर सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करने के कुछ मौके मिले हैं, जिसमें उन्होंने बेहतरीन जज्बा दिखाया है, लेकिन राठौड़ ने स्पष्ट किया कि रुड़की के इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर को अभी इंतजार करना होगा.


'केएल राहुल के बदले ऋषभ पंत को नहीं किया जा सकता है शामिल'
कोच विक्रम राठौड़ ने पंत को टीम में शामिल करने के विचार को खारिज करते हुए कहा, ‘नहीं, हम केएल राहुल को टीम से बाहर कर ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि यह अच्छा उदाहरण होगा. वह काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और अभ्यास मैचों में भी उसने अच्छी बल्लेबाजी की है. इसलिये हम कुछ भी बदलाव नहीं कर रहे हैं. ’


'ऋषभ पंत को टीम में कभी भी मिल सकता है मौका'
राठौड़ ने कहा, ‘ये दुर्भाग्य है कि केवल 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं और मैं जानता और समझता हूं कि ऋषभ एक शानदार खिलाड़ी है और हम जानते हैं कि वह किसी भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विध्वंसक हो सकता है. उसके लिये संदेश यही होगा कि वह हमेशा तैयार रहे. आपको कभी भी मौका मिल सकता है. उसे मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहना चाहिए. वह ऐसा कर रहा है और आपने उसे नियमित रूप से अभ्यास करते हुए देखा होगा. ’


'आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं केएल राहुल'
जब कोच विक्रम राठौड़ से पूछा गया कि रोहित शर्मा की तुलना में केएल राहुल पावरप्ले में बल्लेबाजी करने में इतना संयमित रवैया क्यों अपना रहे हैं तो इस पर विक्रम राठौड़ ने कहा, ‘हर खिलाड़ी का खेलने और अपनी पारी को बढ़ाने का अपना तरीका होता है. अच्छी भागीदारी वही होती है जिसमें दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को रन बनाने में मदद करते हैं. अगर राहुल अच्छी फॉर्म में आ गया तो वह आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकता है.’


'परिस्थितियों के हिसाब से अपने खेल में परिवर्तन करते हैं विराट कोहली'
टीम के बैटिंग कोच ने विराट कोहली की बल्लेबाजी पर कहा, ‘यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है और हमें गर्व है कि हमारी टीम परिस्थितियों के अनुसार ढलती है. कोहली परिस्थितियों के हिसाब से अपने खेल में बदलाव करते हैं. उन्होंने शानदार काम किया है और हम उनसे यही जारी रखने की उम्मीद करेंगे.’


ये भी पढ़ें- T20 World Cup: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लग सकता है बड़ा झटका, कोच ने जताई ये आशंका​



 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.