जानिए दुनिया में किस देश के कोच को मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे, किस नम्बर पर हैं रवि शास्त्री?
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर को भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से भारी भरकम राशि मिलती है. इस दिग्गज बल्लेबाज को सालाना 4.67 करोड़ रुपये मिलते हैं.
नई दिल्ली: बीसीसीआई दुनिया भर में सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की सालाना आमदनी की टक्कर दुनिया का कोई भी क्रिकेट बोर्ड नहि ले सकता. हम आपको बताते हैं कि क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों में सबसे अधिक सैलरी किस देश के कोच की होती है.
रवि शास्त्री को मिलते हैं सबसे ज्यादा रुपये
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले कोच की लिस्ट में टॉप पर हैं. दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई उन्हें करीब 9.5-10 करोड़ रुपये सालाना देता है. वह 2014 में टीम इंडिया के निदेशक नियुक्त हुए थे. फिर साल 2017 में उन्होंने अनिल कुंबले के हटने के बाद पद संभाला और तब तक वह काबिज हैं.
घरेलू क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कारनामा करने वाले रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया. यहां तक कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर दो टेस्ट सीरीज में भी जीत दर्ज की. इसके अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज में सीमित ओवरों की सीरीज जीती.
यह भी पढ़िए: आखिरी वनडे जीत श्रीलंका ने बचाई इज्जत, बांग्लादेश ने 2-1 से जीती सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर को मिलते हैं 4.67 करोड़
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर को भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से भारी भरकम राशि मिलती है. इस दिग्गज बल्लेबाज को सालाना 4.67 करोड़ रुपये मिलते हैं. वह साल 2018 से इस पद को संभाल रहे हैं, जब डैरेन लेहमैन ने गेंद से छेड़छाड़ के प्रकरण के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को भारत के बाद दूसरा सबसे धनवान बोर्ड भी माना जाता है. पाकिस्तान के कोच मिस्बाह उल हक को भी 1 करोड़ से ऊपर रुपये एक साल में मिलते हैं. वे हाल ही में पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ से जुड़े हैं.
उन्होंने मिकी आर्थर के बाद पिछले साल यह जिम्मेदारी संभाली थी. 46 वर्षीय मिस्बाह को पाकिस्तानी टीम के कोच के तौर पर पीसीबी से करीब 1.79 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं.
यह भी पढ़िए: ICC ने जारी किए WTC फाइनल के नियम, जानिये ड्रॉ होने पर कौन बनेगा चैंपियन?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.