आखिरी वनडे जीत श्रीलंका ने बचाई इज्जत, बांग्लादेश ने 2-1 से जीती सीरीज

तीसरे और आखिरी वनडे में श्रीलंका ने अपनी इज्जत बचाते हुए बांग्लादेश को 97 रन से करारी शिकस्त दी.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 28, 2021, 10:48 PM IST
  • कप्तान कुसल परेरा ने ठोका जबरदस्त शतक
  • 189 रन पर सिमटी पूरी बांग्लादेश
आखिरी वनडे जीत श्रीलंका ने बचाई इज्जत, बांग्लादेश ने 2-1 से जीती सीरीज

नई दिल्ली: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में बांग्लादेश ने 2-1 से जीत दर्ज की.

तीसरे और आखिरी वनडे में श्रीलंका ने अपनी इज्जत बचाते हुए बांग्लादेश को 97 रन से करारी शिकस्त दी. कुसल परेरा की कप्तानी में श्रीलंका की ये पहली वनडे जीत है.

189 रन पर सिमटी पूरी बांग्लादेश

टॉस हारने के बाद 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत इस मैच में भी खराब रही और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम केवल 1 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. इसके बाद जैसे विकेट गिरने का पतझड़ आ गया.

एक एक करके सभी बल्लेबाज लंकाई गेंदबाजों के आगे धराशाई हो गए और पूरी टीम 42.3 ओवर में महज 189 रन पर पैवेलियन लौट गई.

बांग्लादेश की ओर से कप्तान तमीम इकबाल ने 17, मुशफिकुर रहीम ने 28, मोसादेक हुसैन ने 51, महमुदुल्लाह ने 53 और अफीफ हुसैन ने 16 रन बनाए.

ये भी पढ़ें-  बढ़ते कोरोना और ब्लैक फंगस के बीच महाराष्ट्र में 14 दिन के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

श्रीलंका की ओर से दुष्मंता चमीरा ने शानदार 5 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच घोषित किये गए. सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को मैन आफ द सीरीज का अवार्ड मिला.

कप्तान कुसल परेरा ने ठोका जबरदस्त शतक

पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान कुसल परेरा ने 122 गेंद पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 120 रन बनाए. उनकी कप्तानी पारी की बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए.

सलामी बल्लेबाज गुनातिलका ने 39, कुसल मेंडिस ने 22, डिकवेला ने 7, धनंजय डिसिल्वा ने नाबाद 55 और हसारंगा ने 18 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने 4 और शरीफुल इस्लाम ने 1 विकेट लिए. बांग्लादेश की टीम ने शुरुआती 2 एकदिवसीय मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़