ICC T20 WC के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, हार्दिक पांड्या इस सीरीज में टीम से हुए बाहर

Indian Squad For T20 World Cup: अगले महीने होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए सोमवार को बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप से पहले खेली जाने वाली ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ दो सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 12, 2022, 05:38 PM IST
  • मोहम्मद शमी स्टैंडबाई पर
  • जानिए वर्ल्डकप की पूरी टीम
ICC T20 WC के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, हार्दिक पांड्या इस सीरीज में टीम से हुए बाहर

नई दिल्लीः Indian Squad For T20 World Cup: अगले महीने होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए सोमवार को बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप से पहले खेली जाने वाली ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ दो सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया है.

खास बात ये है कि वर्ल्ड कप के मुकाबले में बुमराह की टीम में वापसी हुई है, लेकिन मोहम्मद शमी को टीम में जगह तो मिली है लेकिन स्टैंटबाइ प्लेयर के रूप में. साथ ही श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर को भी स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया है.
 
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडियाः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी - मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

ऑस्ट्रेलिया T20I के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीका T20I के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

हार्दिक को लेकर बीसीसीआई का ये अपडेट
बीसीसीआई ने इस दौरान साफ किया है कि हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान कंडीशनिंग से संबंधित काम के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेंगे.

यह भी पढ़िएः 

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़