नई दिल्लीः CSK vs RCB Weather Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है. आज शनिवार 18 मई का दिन आईपीएल 2024 में काफी धमाल का होने वाला है क्योंकि आज टूर्नामेंट के 68वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी खास होने वाला है. क्योंकि इस मुकाबले में जीतने वाली टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी.
7.2 मिलीमीटर तक बारिश का है पूर्वानुमान
इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चेन्नई और बैंगलोर के मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है. एक्यूवेदर की मानें, तो मैच के दिन यानी आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और 7.2 मिलीमीटर तक बारिश का पूर्वानुमान है. अगर वाकई में ऐसा होता है, तो यह मैच रद्द करना पड़ सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला मैच यदि बारिश की वजह से रद्द कर दिया जाता है, तो इससे किसे फायदा मिलेगा और कौन सी टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करेगी.
प्लेऑफ में पहुंच गई हैं तीन टीमें
IPL के मौजूदा समीकरण पर नजर डालें, तो प्वाइंट टेबल में टॉप की तीन टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. वही, चेन्नई प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है. अगर आज के मैच में RCB सीएसके को कम से कम 18 रन से हरा दे या फिर 11 गेंद शेष रहते हुए मैच जीत हासिल कर ले तो RCB प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं, अगर आरसीबी आज का मैच हार जाती है, तो वह टूर्नामेंट से बाहर जाएगी.
बारिश आई तो चेन्नई को मिलेगा फायदा
इन सब के बजाय यदि मैच के समय पर बारिश आ गई और बारिश की वजह मैच रद्द करना पड़ा, तो इसका फायदा चेन्नई सुपर किंग्स को मिलेगा. चेन्नई सुपर किंग्स सीधे आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं, आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. बता दें कि बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीएसके का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. सीएसके अभी तक 8 मैचों में से सिर्फ एक ही मैच हारी है.
ये भी पढ़ेंः क्या गौतम गंभीर होंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच? BCCI से ऑफर मिलने का दावा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.