शाहीन अफरीदी के फैंस को लगी मिर्ची! इस पाकिस्तानी बॉलर को पसंद हैं बुमराह, बोले- गति के साथ दिमाग भी जरूरी

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. अब उनकी तारीफ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने की है. उन्होंने कहा कि गति के साथ दिमाग की भी आवश्यकता होती है और इसमें बुमराह ने महारत हासिल की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 8, 2024, 04:50 PM IST
  • विराट-रोहित समेत इन बल्लेबाजों की तारीफ की
  • 'भारत-पाक को एक-दूसरे के देश में खेलना चाहिए'
शाहीन अफरीदी के फैंस को लगी मिर्ची! इस पाकिस्तानी बॉलर को पसंद हैं बुमराह, बोले- गति के साथ दिमाग भी जरूरी

नई दिल्लीः अक्सर पाकिस्तान के फैंस शाहीन शाह अफरीदी की तुलना जसप्रीत बुमराह से करते हैं. हालांकि आंकड़ों से लेकर मैदान तक बुमराह का कोई सानी नहीं है. बुमराह के सामने शाहीन अफरीदी कहीं नहीं टिकते हैं. वहीं अब पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है. इससे शाहीन के फैंस को मिर्ची लग सकती है.

पूर्व ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की, जो 2024 पुरुष टी20 विश्व कप में भारत की जीत में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे. उन्होंने कहा, 'बुमराह एक चतुर गेंदबाज हैं. गति के साथ दिमाग की भी आवश्यकता होती है और इसमें बुमराह ने महारत हासिल की है.'

विराट-रोहित समेत इन बल्लेबाजों की तारीफ की

उन्होंने मौजूदा दौर के स्टार बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मुझे विराट कोहली, जो रूट, बाबर आजम और रोहित शर्मा पसंद हैं, वे अच्छे खिलाड़ी हैं.' उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के अस्तित्व को बचाने और इसके अच्छे भविष्य की भी वकालत की. टेस्ट क्रिकेट का अस्तित्व टी20 लीग की लाइमलाइट में कहीं खो गया है. अजमल ने कहा, 'लंबे प्रारूप (टेस्ट) क्रिकेट को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. जो लोग यह प्रारूप खेलते हैं, वे कोई भी अन्य प्रारूप खेल सकते हैं.'

'भारत-पाक को एक-दूसरे के देश में खेलना चाहिए'

भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा, 'दोनों देशों के बीच काफी प्यार है और उन्हें एक दूसरे के देश में क्रिकेट खेलना चाहिए. भारत और पाकिस्तान का मैच चांद पर भी होता है तो यह बहुत बड़ा होगा. दोनों देशों के बीच बहुत प्यार है और हमें एक-दूसरे के देशों में जाना चाहिए.'

बता दें कि अजमल ने 2008 से 2015 तक पाकिस्तान के लिए खेला. उन्होंने 35 टेस्ट मैचों में 178 विकेट लिए. उन्होंने 113 वनडे मैचों में 184 विकेट लिए जबकि 64 टी20 मैचों में 85 विकेट लिए.

यह भी पढ़िएः इरफान-यूसुफ के बाद अब इन भाइयों की जोड़ी मचाएगी धमाल, टीम इंडिया में होगी एंट्री!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़