नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का बल्लेबाजी कौशल दिन ब दिन निखरता जा रहा है. वे अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में भी शानदार शतक जड़ा और 176 रनों ठोक डाले.
WTC के सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
जो रूट ने अपनी इस बेहतरीन पारी के साथ 27वां टेस्ट शतक पूरा किया. उनके नाम 10 डब्ल्यूटीसी शतक हैं. ये विश्व कीर्तिमान है. जो रूट की सबसे हालिया पारी ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और भारत के दिग्गज विराट कोहली के समान शतकों के बराबर कर दिया.
दाएं हाथ के बल्लेबाज इंग्लैंड के केवल दो खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने कुल 10,000 से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं. मौजूदा आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब पाने वाले खिलाड़ी भी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जिसमें लबुशेन एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो उनके सामने हैं.
इंग्लैंड ने दिया न्यूजीलैंड को करारा जवाब
न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को इंग्लैंड को 539 रन पर आउट कर पहली पारी में 14 रन की बढ़त हासिल की. बायें हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने टेस्ट करियर में 10वीं बार पांच विकेट चटकाए जिससे लंच से पहले इंग्लैंड की पारी सिमट गयी. माइकल ब्रेसवेल को भी तीन सफलता मिली.
ट्रेंट बोल्ट ने 106 रन खर्च किये तो वहीं पदार्पण कर रहे ब्रेसवेल ने 62 रन दिये. इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 473 रन से की. इस समय 163 रन पर बल्लेबाजी कर रहे पूर्व कप्तान जो रूट ने रिवर्स स्कूप पर छक्का लगाकर आक्रामक तेवर दिखाये. वह बीती रात के अपने स्कोर में 13 रन का इजाफा करने के बाद बोल्ट का शिकार बने.
ब्रेसवेल की गेंद पर डेरिल मिशेल ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़कर स्टुअर्ट ब्रॉड (नौ रन) को पवेलियन की राह दिखायी. बेन फॉक्स (56) अर्धशतक लगाने के बाद नये बल्लेबाज मैथ्यू पोट्स के साथ गफलत में फंस कर रन आउट हुए. बोल्ट ने इसके बाद पोट्स को बोल्ड कर मैच में अपने पांच विकेट पूरे किये. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पांचवीं बार यह कारनामा किया.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: रिषभ पंत की आर्मी के पास आखिरी मौका, इन खिलाड़ियों का करियर दांव पर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.