Delhi Election 2025: वोटर लिस्ट से कैसे कटता है नाम? केजरीवाल ने लगाए आरोप, जानें पूरी प्रोसेस

 Delhi Election 2025 Voter List: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा हार की डर से आप समर्थकों के वोट कटवा रही है. चलिए, जानते हैं कि वोट कैसे कटता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 29, 2024, 06:52 PM IST
  • केजरीवाल ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
  • भाजपा ने आप समर्थकों के वोट डिलीट किए
Delhi Election 2025: वोटर लिस्ट से कैसे कटता है नाम? केजरीवाल ने लगाए आरोप, जानें पूरी प्रोसेस

नई दिल्ली: Delhi Election 2025 Voter List: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. AAP के संयोजक और पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर वोटर लिस्ट को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि 15 दिनों में 5 हज़ार से ज़्यादा वोट काटने के आवेदन दिए गए हैं. 

केजरीवाल- BJP गैरकानूनी तरीकों से वोट कटवा रही
केजरीवाल ने कहा- भाजपा ने हार के डर से गैरकानूनी तरीकों से वोट काटने का काम किया है. भाजपा ने दिल्ली चुनाव में जीतने के लिए तीन बड़े कदम उठा रही है. आप समर्थकों के वोट डिलीट करना, भाजपा के लिए फर्जी वोट बढ़ाना और पैसे बांटकर वोट खरीदना.

'10 लोग कौन हैं?'
केजरीवाल ने आगे कहा ये 10 लोग कौन हैं, जो वोट डिलीट करवाने की एप्लीकेशन दे रहे हैं. हमने 500 लोगों का वेरिफिकेशन कर लिया है, इसमें 408 लोग अपने पंजीकृत पते पर ही रहते हैं. कानून कहता है कि किसी भी विधानसभा में 2 प्रतिशत से ज्यादा वोट डिलीट होने का आवेदन आता है, तो इसकी जांच बीएलओ नहीं ईआरओ करता है, हमने ईआरओ को चिट्ठी लिखी है. 

वोट हटाने के 4 कारण
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी कहती है वोटर रजिस्ट्रेशन कैंसिल कराने के चार कारण हो सकते हैं. 
पहला कारण: वोटर किसी दूसरे देश में शिफ्ट हो चुका हो.
दूसरा कारण: वोटर ने किसी दूसरे देश की नागरिकता ले ली है. 
तीसरा कारण: वोटर के पास उसके पास एक से ज्यादा वोटर कार्ड हैं.
चौथा कारण: वोटर की मृत्यु हो चुकी है. 

ऐसे हट जाता है नाम
पहले इलेक्‍टोरल रजिस्‍टेशन ऑफिसर (ERO) वोटर के नाम का ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी करता है. संबंधित क्षेत्र का वोटर किसी भी नाम पर आपत्ति जताते हुए उसे वोटर लिस्‍ट से हटाने के लिए आवेदन कर सकता है. यह लिस्‍ट सभी राजनीतिक दलों को भेजी जाती है.

ये भी पढ़ें- Delhi Chunav 2025: दिल्ली में सरदार 'असरदार'... मनमोहन सिंह कांग्रेस के, फिर AAP ने क्यों काटा हंगामा?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़