केएल राहुल दूसरी टीमों के साथ मिलकर दे रहे थे अपनों को धोखा, एक्शन ले सकती है BCCI

पंजाब किंग्स ने अपने पूर्व कप्तान राहुल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 1, 2021, 06:39 PM IST
  • बीसीसीआई के नियमों के खिलाफ है दूसरी टीम से संपर्क करना
  • रविंद्र जडेजा को इससे पहले मिल चुकी है सजा
केएल राहुल दूसरी टीमों के साथ मिलकर दे रहे थे अपनों को धोखा, एक्शन ले सकती है BCCI

नई दिल्ली: आईपीएल की सभी टीमों ने अपने अपने बड़े खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. कई टीमों ने चौंकाने वाले फैसले किए. इस बीच केएल राहुल के पंजाब टीम से रिलीज होने पर बवाल हो गया है. 

पंजाब किंग्स ने अपने पूर्व कप्तान राहुल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने नाराजगी जताई है कि बतौर कप्तान पिछले दो सत्र में पूरी आजादी मिलने के बावजूद केएल राहुल टीम को छोड़ रहे हैं. 

बीसीसीआई के नियमों के खिलाफ है दूसरी टीम से संपर्क करना

पंजाब किंग्स ने यह भी कहा कि अगर नयी टीमों ने उनसे संपर्क किया है तो यह बीसीसीआई के दिशा निर्देशों के खिलाफ है. राहुल को 2020 सत्र की शुरूआत में आर अश्विन की जगह कप्तान बनाया गया था. उन्होंने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम को प्लेआफ तक नहीं ले जा सके. 

लखनऊ की टीम से जुड़ने की खबरें

अब खबरें हैं कि वह लखनऊ टीम से जुड़ने जा रहे हैं. पंजाब टीम के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा कि हम चाहते थे कि राहुल टीम में रहें लेकिन वह नीलामी में वापिस जाना चाहते हैं. यदि दूसरी टीमों ने इससे पहले उनसे संपर्क किया है तो यह गलत है. 

लखनऊ से जुड़ने की राहुल को पेशकश मिलने की अटकलों के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा नहीं है क्योंकि यह बीसीसीआई के दिशा निर्देशों के खिलाफ होगा.’’ 

रविंद्र जडेजा को मिल चुकी है सजा

गौरतलब है कि 2010 में रविंद्र जडेजा को एक साल का निलंबन झेलना पड़ा था जो राजस्थान रॉयल्स द्वारा छोड़े जाने से पहले ही दूसरी टीमों से बातचीत कर रहे थे. नयी टीमों लखनऊ और अहमदाबाद को मंगलवार को रिलीज किये गए खिलाड़ियों में से तीन चुनने के लिये 25 दिसंबर तक का समय है. 

ये भी पढ़ें- ICC रैंकिंग में टीम इंडिया का जलवा, मैच खेले बिना कोहली ने हासिल किया ये मुकाम

राहुल के अलावा अश्विन, हार्दिक पंड्या, राशिद खान और युजवेंद्र चहल भी इनमें शामिल हैं. पंजाब अगली नीलामी से पहले अश्विन को वापिस लेने का इच्छुक है. पंजाब ने सिर्फ मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है और उसके पास 72 करोड़ रूपये का पर्स है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़